Grievance Redressal Meeting with the Jhajjar District Administrative Officials at COBI Office
नमस्कार
कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज के कार्यालय में दिनांक 6 दिसंबर 2024 को झज्जर जिले के माननीय उपायुक्त महोदय प्रदीप दहिया जी (आईएएस) के मार्गदर्शन में झज्जर जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बिजली विभाग से माननीय अधीक्षण अभियंता यशबीर सिंह जी और उनके विभाग के जिले के सभी एसडीओ, एमएसएमई के उप निदेशक सुदर्शन जी, और दीपक जी, प्रदूषण नियंत्रण विभाग के रीजनल ऑफिसर श्री शक्ति सिंह जी का नेतृत्व करते हुए एसडीओ अमित जी, एचएसईडीसी बहादुरगढ़ के मैनेजर हिमांशु कौशिक जी, जिला इंडस्ट्रीज विभाग से एक्सटेंशन ऑफिसर मनजीत सिंह जी, और अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
साथ झज्जर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष प्रवीण गर्ग , उपाध्यक्ष विपिन बजाज , महासचिव प्रदीप कौल, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार मित्तल, और कोबी के माननीय कार्यकारिणी सदस्य और झज्जर जिले के विभिन्न उद्योगिक क्षेत्रों से उद्योगपति सुनील गर्ग, पुरषोत्तम गोयल , रवि चमरिया, अमरीक सिंह लाल , आर.बी. यादव, नवल गर्ग , तिलक राज गर्ग , मनोज गांधी, संजय जैन , नरेंद्र सिंगला , जयपाल सिंगला , विकास गुप्ता, तरसेम मंगला, चिराग सिंघल , प्रवीण गुप्ता , स्पर्श गुलाटी , दीपक साहनी एवम अन्य सदस्य मौजूद रहे।
इस बैठक में झज्जर जिले के सभी उद्योगों और औद्योगिक क्षेत्रों की ओर से कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल नें उनकी समस्याओं को सभी विभागीय अधिकारियों के समक्ष विस्तार पूर्वक रखा।
सभी विभागों के अधिकारियों ने सभी समस्याओं और सुझावों को बड़े ही ध्यान पूर्वक सुना और उनके उचित समाधान हेतु कार्य करने का आश्वासन दिया।
जल्द ही माननीय उपायुक्त महोदय के नेतृत्व में सभी विभागीय अधिकारियों के साथ एक बैठक का फिर से जल्दी कोबी कार्यालय में आयोजन किया जाएगा जिससे के आने वाले दिनों में जिले के उद्योगों के विकास कार्यों को और ज़्यादा गति मिल सके ताकि झज्जर जिले के उद्योगों के समस्याओं को दूर किया जा सके ताकि हमारे जिले के उद्योग के उत्पादन में वृद्धि हो, रेवन्यू बढ़े, ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को रोज़गार मिले और हमारा देश प्रगति की और अग्रसर रहे।
कोबी अध्यक्ष प्रवीण गर्ग ने बताया के कोबी के माध्यम से हम निस्वार्थ जिले के सभी उद्योगों का विकास कार्य करवाने के लिए वचनबद्ध हैं । हमारी सभी लोगों की कोशिश और प्रयास लगातार अपने उद्योगों के विकास कार्य करवाने के लिए जारी रहेगा।
आभार
टीम कोबी
हेल्पलाइन- 7500100080