4 साल से थी नौकरी की तलाश, बहादुरगढ़ के उद्योगपतियों ने दी नौकरी
आज दिनांक 14.03.2022 को बहादुरगढ़, जिला झज्जर, हरियाणा के गवर्नमेंट कॉलेज में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में मुख्यमंत्री रोजगार मेले के माध्यम से, माननीय S.D.M.- बहादुरगढ़, श्री भूपेंदर सिंह जी की अध्यक्षता में, बहादुरगढ़ प्रशासन एवं कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज के सभी 19 औद्योगिक क्षेत्रो के प्रतिनिधियों द्वारा, सामूहिक रूप से रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले के माध्यम से बहुत सारे लाभार्थियों ने इसका फायदा उठाया और मौके पर ही कुछ लाभार्थियों को रोज़गार भी मिला जिसमें झज्जर जिले के औद्योगिक क्षेत्रो के उद्योगों के लिए लगभग 9 उम्मीदवारों का कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज की सहायता से चयन भी हुआ और बहुत सारे लाभार्थियों का डाटा नोट भी किया गया जिनको जल्दी ही सभी इंडस्ट्रीज में इ-मेल के द्वारा फॉरवर्ड किया जाएगा। रोजगार मेले के दौरान माननीय S.D.M.- बहादुरगढ़, श्री भूपेंदर सिंह जी , कुमारी तानिया जैन जी (CMGGA-चीफ मिनिस्टर गुड गवर्नेंस एसोसिएट्स), श्री युद्धवीर सिंधु जी (BDO-ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर) के साथ अन्य उद्योगपति, श्री प्रवीण गर्ग जी, श्री अशोक कुमार मित्तल जी , श्री पुरुषोत्तम गोयल जी, श्री विकास गुप्ता जी, श्री सुशील अग्रवाल जी, श्री अमित कौशिक जी, श्री प्रदीप कौल जी, श्रीमती रिंकी कपूर जी , श्री नरेश रॉय जी, श्री दीपक साहनी जी, श्री तन्मय साहनी जी, श्री रवि चामरिया जी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
रोजगार मेले में कुछ उम्मीदवारों को मौके पर ही जॉब दी एवम कुछ उम्मीदवारों के रिज्यूम भी इकट्ठे किये , जिनको कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज की तरफ से जल्दी ही सभी इंडस्ट्रीज को इ-मेल पर भेजा जाएगा। मेले का बहुत ही अच्छा रिस्पांस रहा और आस पास के गांव से बहुत ही अच्छे एवम जरूरतमंद उम्मीदवार आए जिनको वास्तव में काम की तलाश थी।
cobijhajjar #cobinews #cobi #bahadurgarh #bahadurgarhnews #haryana