कनफेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज अवेयरनेस कैंप
कनफेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज में आज एक अवेयरनेस कैंप चलाया गया जिसमें इंडस्ट्रियल हजार्डियस वेस्ट को किस तरीके से मैनेज किया जाए इसके बारे में अवगत कराया गया इस अवेयरनेस प्रोग्राम के दौरान चीफ गेस्ट के रुप में हरियाणा स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के वरिष्ठ एनवायरमेंटल इंजीनियर और हजार्डिस डिवीजन के हेड श्री नवीन गुलिया जी, हरियाणा एनवायरमेंट मैनेजमेंट सोसायटी (HEMS) के प्रेसिडेंट श्री भीम राणा जी, हरियाणा स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के रीजनल ऑफिसर श्री शक्ति सिंह जी GEPIL के रीजनल अधिकारी श्री राकेश त्यागी जी, JBM ग्रुप से श्री अनुराग श्रीवास्तव जी, हरियाणा पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के एसडीओ श्री अमित दहिया जी मौजूद रहे।
कोबी के प्रेसिडेंट श्री प्रवीण गर्ग, उद्यमी श्री अशोक कुमार मित्तल, श्री प्रदीप कोल, श्री विपिन बजाज, श्री पुरषोत्तम गोयल, श्री रवि चमरिया, श्री सुनील गर्ग, श्री विवेक खुल्लर, श्री सुशील पारीक, श्री नवल गर्ग सहित करीब 150 से ज्यादा उद्योगपतियों ने इस अवेयरनेस प्रोग्राम में हिस्सा लिया।
इसमें प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू किया गया अभियान “”लाइफस्टाइल फॉर एन्वायरमेंट”” के बारे में बताया गया जिसमें सस्टेनेबल डेवलपमेंट को आगे बढ़ाते हुए, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण जैसे मुद्दों को बताया गया है।
इस प्रोग्राम के दौरान उद्यमियों ने एक मंथली सिंगल विंडो या हेल्प डेस्क कोबी ऑफिस में बनाने का प्रस्ताव रखा जिसमे HEMS, GEPIL, और HSPCB के प्रतिनिधि कोबी ऑफिस में उद्यमियों की समस्याओं को सुनने और उनका समाधान करने के लिए उपस्थित रहें।
HEMS के प्रेसिडेंट श्री भीम राणा जी ने ये HEMS की एक ब्रांच बहादुरगढ़ में कोबी ऑफिस में खोलने की घोषणा की।
GEPIL के प्रतिनिधि ने एक प्रेजेंटेशन द्वारा वेस्ट मैनेजमेंट और डिस्पोजल सिस्टम के बारे में बताया साथ ही JBM ग्रुप के प्रतिनिधि ने भी अपनी ओर से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के बारी में बताते हुए एक प्रेजेंटेशन दी।
कोबी के अध्यक्ष श्री प्रवीण गर्ग जी ने HSPCB, GEPIL, और HEMS ke sabhi उपस्थित अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा की इस तरह के अवेयरनेस प्रोग्राम के माध्यम से उद्योगपतियों और पॉल्यूशन कंट्रोल डिपार्टमेंट के बीच जो कम्युनिकेशन गैप है उसे काफी हद तक दूर किया जा सकता है, और आगे भी हम इसी तरह के अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन करते रहेंगे।
Thank you
Team Cobi