COBI Addressing the issues of the Industries of the Jhajjar District in the GST State Level Grievance Committee Meeting
कंफेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज (कोबी) ने दिनांक 16.11.2023 को हरियाणा स्टेट लेवल पर बनाई गई ग्रीवेंस कमिटी की मीटिंग में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से झज्जर जिले के उद्योगों का प्रनिधित्व करते हुए उनकी समस्याएं जीएसटी डिपार्टमेंट के चीफ कमिश्नर पंचकूला श्री उपेंद्र गुप्ता जी, और सेंट्रल और स्टेट जीएसटी विभाग के उच्च अधिकारियों के समक्ष रखी।
इस मीटिंग में झज्जर जिले के उद्योगों का प्रतिनिधित्व करते हुए कोबी के अध्यक्ष श्री प्रवीण गर्ग, कोषाध्यक्ष श्री अशोक कुमार मित्तल, श्री विकास गुप्ता , और श्री सुनील बंसल वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे।
कोबी ने मीटिंग में उपस्थित जीएसटी डिपार्टमेंट के सभी अधिकारियों का आभार प्रकट किया की इस तरह की ग्रीवेंस कमिटी विभाग द्वारा बनाई गई जहां उद्योग एसोसिएशन के माध्यम से अपनी समस्याएं विभाग के उच्च अधिकारियों के समक्ष रख सकते हैं।
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://youtu.be/qzxlYVkRcgw?si=ILLSV86YtW2qWNmz