कंफेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज के दफ्तर में कल दिनांक 07.07.2023 को सिडबी द्वारा एमएसएमई स्कीम्स के बारे में जागरूक करने के लिए एक अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को बहादुरगढ़ के माननीय एसडीएम श्री अनिल यादव जी, झज्जर जिले के डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्रीज सेंटर की माननीय ज्वाइंट डायरेक्टर महोदया श्रीमती विजयलक्ष्मी जी और सिडबी के जनरल मैनेजर श्री मणि लाल चौधरी जी ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति से कृतार्थ किया।
प्रोग्राम के दौरान, Small Industries Development Bank of India से बहादुरगढ़ शाखा प्रभारी, श्री जितेंद जैन, श्री सुनील कुमार, प्रबंधक, श्री तुलसी दास, प्रबंधक, श्री अनुराग कुमार, सहायक प्रबंधक और कोबी प्रधान प्रवीण गर्ग जी, महासचिव प्रदीप कोल जी, कोषाध्यक्ष अशोक मित्तल जी, उद्योगपति सुरेन्द्र वशिष्ठ जी, लालेंद्र जी, तिलक राज गर्ग जी, आर बी यादव जी, गणेश गुप्ता जी, सुनील गर्ग जी, विवेक खुल्लर जी, शिव कुमार जी, दीपक शर्मा जी, विकास गुप्ता जी, सत्यवीर हुडा जी, सिद्धार्थ जैन जी, सतीश अग्रवाल जी, सुशील पारीक जी, जयदीप गुप्ता जी, रजत गुप्ता जी, सहित कई अन्य उद्योगपति शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान सिडबी ने एमएसएमई को दी जाने वाली स्कीम्स के बारे में अवगत कराया और उद्योगपतियों ने अपने प्रश्न सिडबी के अधिकारियों के समक्ष रखकर अपने संदेह दूर किए।
सिडबी के एजीएम श्री जितेन्द्र जैन जी ने आश्वासन दिया के उद्योगों की तरफ से जो भी समस्याएं आती हैं उन्हें दूर किया जाएगा। इसी के चलते सिडबी द्वारा नियमित रूप से कंफेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज के कार्यालय में कैंप्स का आयोजन किया जाएगा जिसमे उद्योगपति सिडबी से रिलेटेड अपनी समस्या रख सकेंगे। सिडबी ने उद्योगपतियों को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।