कन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ (कोबी) इंडस्ट्रीज जिला झज्जर के सभी उद्योगों के प्रतिनिधियों के साथ एडीसी झज्जर एवं सम्बंधित अधिकारियो के साथ एकेएम टावर कोबी ऑफिस गणपती धाम बहादुरगढ़ में मीटिंग हुई।
16 जुलाई को बहादुरगढ़ में पंचायत विकास मंत्री देवेंद्र बबली द्वारा ली गई मीटिंग के निर्देश द्वारा हुई मीटिंग में सभी एरिया की समस्याओं को सभी अधिकारियों के साथ सांझा किया।
एडीसी जगनिवास ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए की शुक्रवार तक सभी औद्योगिक क्षेत्र में दौरा करके अपनी-अपनी रिपोर्ट एसोसिएशन के साथ मिलकर जमा करवाए ताकि होने वाले कार्यों की रूपरेखा बनाई जाए और रिपोर्ट को मंत्री देवेंद्र बबली के साथ साझा की जाए।
उन्होंने कहा कि आने वाले हर महीने के 15 दिनो के अंतराल में फिर से ऐसी ही मीटिंग ली जाएगी ताकि क्या काम हुआ और कौनसा काम कैसे होने वाला है? वह एसोसिएशन की कमेटी द्वारा उद्योगों तक और सरकार तक पहुंचा सके और प्रशासन भी अपनी रिपोर्ट सरकार तक रख सके।
मीटिंग में एडीसी जगनिवास, ज्वाइंट डायरेक्टर श्रीमती संजीत कौर, एचएसआईएडीसी एसडीओ नवीन कुमार, नगर परिषद एमई अमन, बिजली विभाग एसडीओ राहुल, पब्लिक हेल्थ एक्सईएन केके गिल, स्वास्थ्य विभाग डॉक्टर विनय देशवाल, बीडीओ उमेद, पीडब्ल्यूडी एसडीओ मनदीप आदि सभी कोबी उद्योगपति प्रतिनिधि उपस्थित थे।
प्रधान प्रवीण गर्ग ने कोबी की तरफ से मीटिंग को रखा और और उपस्थित सभी अधिकारियों के साथ उद्योगपतियों की भी हाजिरी रिकॉर्ड की गई।
प्रधान प्रवीण गर्ग ने कहा कि उद्योगपतियों के हितों के लिए कोबी कार्य कर रही है। समय समय पर इंडस्ट्रीज एरिया में सामाजिक कार्य करवाए जाते है और सरकार व अधिकारियों की मदद से औधोगिक क्षेत्र में समस्या का समाधान करवाया जाता है।
– टीम कोबी