Project “MANTHAN” by DJJS started with the support of the Industries to provide Free Education to the Children of Industrial Workers of the Jhajjar District
कनफ़ेडरेशन ऑफ़ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज़ के अध्यक्ष प्रवीण गर्ग और कोषाध्यक्ष अशोक कुमार मित्तल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार झज्झर ज़िले के उद्योगों में कार्यरत कर्मचारियों के अभाव ग्रस्त बच्चों के लिए दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा संचालित मंथन- संपूर्ण विकास केंद्र शुरू किया गया हैं। इस परिकल्प के अंतर्गत कर्मचारियों के बच्चों को संपूर्ण शिक्षा देने के साथ साथ उनके मौलिक एवं नैतिक विकास पर भी कार्य किया जाएगा।
दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा संचालित यह मंथन परिकल्प देश के विभिन्न राज्यों में बच्चों को शिक्षित कर अपनी सेवाएँ प्रदान कर रहा है।
यह पूर्ण रूप से निःशुल्क सेवा है जिसमें बच्चों या उनके अभिभावकों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जा रहा। पूरा परिकल्प झज्झर ज़िले के उद्योगपतियों द्वारा प्रायोजित है। इससे ना केवल बच्चों को अच्छी शिक्षा और शिष्टाचार मिलेगा बल्कि हमारे उद्योगों में काम कर रहे कर्मचारी भी अपने बच्चों के लिए निश्चिंत हो सकेंगे के अपने ख़ाली समय में वो किसी भी ग़लत संगत में पड़ने की बजाए शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
आने वाले दिनों में ज़िले के उद्योगों के सहयोग से इस मंथन परिकल्प को और बड़े स्तर पर ले जाया जाएगा ताकि झज्झर ज़िले के उद्योगों में काम कर रहे प्रत्येक कर्मचारी के बच्चों को इसका लाभ मिल सके और हम सब मिलकर समाज के सुधार और कल्याण में अपना योगदान दे सकें।
अध्यक्ष प्रवीण गर्ग ने सरकार से निवेदन करते हुए कहा की उन्हें सरकार से इस परिकल्प के लिए किसी भी तरह का आर्थिक सहयोग नहीं चाहिए, सरकार से तो केवल यही निवेदन है यदि कोई भी सरकारी स्कूल या कोई ख़ाली ख़ाली बिल्डिंग या अन्य स्थान सरकार द्वारा इस मंथन परिकल्प के लिये 3-4 घंटे के लिए मुहैया करा दिया जाए तो ज़्यादा से ज़्यादा बच्चों को भर्ती किया जा सकेगा। अभी इस परिकल्प को अस्थाई रूप से
बहादुरगढ़ के गणपति धाम ओद्योगिक क्षेत्र में स्थित कोबी ऑफिस, ए के एम टावर की पहली मंज़िल पर 19 अक्तूबर 2024 से शुरू किया गया है- https://youtu.be/Sdopv4O8fmQ
इस परिकल्प के लिये बाक़ी सभी सुविधाएँ झज्झर ज़िले के उद्योगपतियों के सहयोग से ही व्यवस्थित की जाएँगी। सरकार से बस झज्झर ज़िले के उद्योगों के विकास और उन्हें मूल भूत सुविधा जैसे साफ़ पानी, सड़कें, पर्याप्त बिजली इत्यादि प्रदान करने का निवेदन करते हैं ताकि झज्झर ज़िले के उद्योग अपनी पूर्ण क्षमता से उत्पादन कर सकें ज्यादा से ज्यादा रोज़गार दे सकें और अपने ज़िले, प्रदेश और देश के विकास में अपना योगदान दे सकें।
आभार
टीम कोबी