Manthan: Sampurna Vikas Kendra Free Education and Holistic Development Centre for Underprivileged Children
मंथन परिकल्प: अभावग्रस्त बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा और सम्पूर्ण विकास केंद्र
दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा संचालित “मंथन- सम्पूर्ण विकास केन्द्र” जो अभावग्रस्त बच्चों को निःशुल्क शिक्षा और संस्कार प्रदान करने हेतु एक विशेष केंद्र है, 19 अक्टूबर 2024 से झज्जर जिले की औद्योगिक संस्था कनफ़ेडरेशन ऑफ़ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज (कोबी) के सहयोग से, ए.के.एम. टॉवर, फर्स्ट फ्लोर , गणपति धाम इंडस्ट्रियल एरिया, बहादुरगढ़ में संचालित किया जा रहा है।
दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की तरफ़ से श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या एवम बहादुरगढ़ के इस मंथन सम्पूर्ण विकास केंद्र की संचालिका साध्वी दीपा भारती जी और साध्वी रचिता भारती जी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस केंद्र में झज्जर जिले के उद्योगों के कर्मचारियों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा और जीवन मूल्यों की शिक्षा दी जा रही है।
यह केंद्र पूरी तरह से झज्जर जिले के उद्योगों द्वारा प्रायोजित एक कार्यक्रम है, जिसे कॉन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज (कोबी ) के सहयोग से दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा चलाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य अभावग्रस्त बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना, शिष्टाचार सिखाना, और उनकी जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव लाना है।
साध्वी रचिता भारती जी ने इस प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए बताया कि देश में अन्य राज्यों में चल रहे 15 केंद्रों के बाद बहादुरगढ़ में कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज के सहयोग से यह देश का 16वां मंथन सम्पूर्ण विकास केंद्र खोला गया है। इससे पहले 15 अन्य केंद्र भी दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के सेवाकर्ताओं द्वारा देश के अलग अलग राज्यों में सफलतापूर्वक संचालित किए जा रहे हैं। इन केंद्रों से शिक्षा ग्रहण कर कई बच्चे आज अच्छे पदों पर कार्यरत हैं।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत पढ़ रहे बच्चों को, 16 दिसंबर 2024, को किताबों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर झज्जर जिले के माननीय भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजपाल जांगड़ा उपस्थित रहे। साथ ही, झज्जर जिले के उद्योगों का प्रतिनिधित्व करते हुए कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री प्रवीण गर्ग, संयुक्त सचिव श्री सुरेंद्र वशिष्ठ, और माननीय कार्यकारिणी सदस्य श्री पुरषोत्तम गोयल, श्री तिलक राज गर्ग, श्री अनिल गोयल, और श्री ऋषि भारद्वाज भी मौजूद रहे। इन सभी ने बच्चों को पुस्तक वितरण किया और अपने विचार साझा किए।
कोबी के अध्यक्ष श्री प्रवीण गर्ग ने सभा को संबोधित करते हुए मंथन परिकल्प के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और सरकार से आग्रह किया कि इस प्रोजेक्ट को और प्रभावी ढंग से चलाने के लिए कोई खाली बंद स्कूल या भवन उपलब्ध कराया जाए, ताकि अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षा प्रदान की जा सके। उन्होंने सभी उद्योगपतियों और कोबी सदस्यों का आभार व्यक्त किया, जो आर्थिक सहयोग के माध्यम से इस प्रोजेक्ट को समर्थन दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया की आने वाले दिनों में कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज के सहयोग से दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा इस परिकल्प को जिला स्तर पर ले जाने का प्रयास किया जाएगा ताकि झज्जर जिले के ज़्यादा से ज़्यादा औद्योगिक कर्मचारियों के बच्चे इस परिकल्प से लाभान्वित हो सकें।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजपाल जांगड़ा जी ने भी मंथन प्रोजेक्ट की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह इस प्रोजेक्ट के लिए आसपास कोई बड़ी जगह सरकार से उपलब्ध कराने हेतु अपने स्तर पर हर संभव प्रयास करेंगे।
दिव्य ज्योति जागृति संस्थान और कॉन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज की इस संयुक्त पहल ने झज्जर जिले में शिक्षा और संस्कार के क्षेत्र में एक नई रोशनी बिखेरी है।
Divya Jyoti Jagrati SansthanDJJS Manthan SVK
आभार
टीम कोबी
हेल्पलाइन- 7500100080