कन्फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज बहादुरगढ़ झज्जर ने लगाया रोजगार मेला, कई युवाओं को मिली नौकरी
आज दिनांक 10-06-2022 मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार की योजना के तहत जिला प्रशासन के सहयोग से आज झज्जर में कंफेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज जिला झज्जर (कोबी)द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया |
इस मेले के माध्यम से बहुत सारे लाभार्थियों ने इसका फायदा उठाया और मौके पर ही कुछ लाभार्थियों को रोज़गार भी मिला जिसमें बहादुरगढ़, बादली व झज्जर जिले के अन्य उद्योगों के लिए बच्चों का सिलेक्शन भी हुआ और बहुत सारे लाभार्थियों का डाटा नोट भी किया गया जिनको जल्दी ही सभी इंडस्ट्रीज में इ-मेल के द्वारा फॉरवर्ड किया जाएगा।
इस अवसर पर
एडीसी झज्जर
श्री जगनिवास जी
CMGGA मिस तान्या जैन जी, कोबी की तरफ से उद्योगपति
श्री अश्वनी अग्रवाल जी
श्री प्रदीप कौल जी
श्री रवि चामडिया जी
श्री युवराज जी
श्री अशोक कुमार मित्तल जी
श्री प्रवीण गर्ग जी
व अन्य उद्यमी
उपस्तिथ रहे
आभार
-टीम कोबी