कोबी ने झज्जर जिले के उद्योगों की ओर से हरियाणा सरकार के ऊर्जा मंत्री को दिया ज्ञापन
कल गुरुग्राम के एक होटल में समाजिक कार्यकर्म मैं कोबी के सदस्यो ने बिजली मंत्री हरियाणा सरकार आदरणीय श्रीमान रंजीत सिंह चौटाला जी को झज्जर जिले के उद्योगों की तरफ से ज्ञापन देकर उद्योगों की समस्याओं से अवगत करवाया व निवेदन किया की उद्योगों को 24 x 7 बिजली की आपूर्ति दी जाए और पावर बैकअप की योजना बनाई जाए जिससे की उद्योगों को जेनरेटर की जरूरत ही न हो जिससे केंद्रीय प्रदूषण के नियमो का भी अनुपालन हो सके और नियमो की वजह से होने वाले उद्योगों के नुकसान से बचा जा सके और जो उद्योग बिना बंद करे लागतार चलाते है उनको
जो बिजली के जाने से नुकसान होता है वो भी बच सके ,क्योंकि उद्योग अब कॉविड के बाद धीरे धीरे पटरी पर आने लगे है , जब भी उद्योगों का किसी भी वजह से उत्पादन कम या बंद होता है शुल्क के साथ
कर्मचारियों की आमदनी भी कम होती है । मंत्री जी के माध्यम से
सरकार से निवेदन भी किया की उद्योग अगर लागतार चलेंगे तभी देश की और परदेश की उन्नति होगी साथ साथ मंत्री जी को जिले के उद्योगों का हाल चाल जानने के लिए निमंत्रण भी दिया की आप जिले में आए और उद्योगपतियों से मिलकर
आमने सामने चर्चा भी करे , ये तभी होगा जब आप जिले में आयेंगे ।
ज्ञापन व सरकार को निवेदन देने के लिए कोबी उद्योगपति सदस्यो की तरफ से श्री दीपक शर्मा ,श्री सुशील अग्रवाल, श्रीमती अंजू अग्रवाल, श्रीमति रिंकी कपूर , श्री अशोक मित्तल, श्री राजिंदर मोहन भार्गव, डॉक्टर सुनील सिंगला एवम प्रवीण गर्ग उपस्थित थे।
#teamcobi #cobijhajjar