करोड़ों का टैक्स भरने के बाद भी एमआइई में गंदगी
बहादुरगढ़: करोड़ों रुपये का टैक्स देने के बाद भी आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र (एमआइई) पार्ट ए व बी में सुविधाएं नाममात्र हैं। यहां पीने का पानी तो है नहीं लेकिन सड़कों पर गंदा पानी भरपूर मात्रा में मिल जाएगा। गंदे पानी व कीचड़ से सनी सड़कों से उद्यमी व वर्कर्स फैक्ट्रियां तक भी नहीं पहुंच पा रहे हैं। सड़कों पर सीवर के मैन होल खुले पड़े हैं। रात के अंधेरे में या फिर दिन के उजाले में भी जरा सी लापरवाही हुई तो कोई भी राहगीर इनमें गिरकर अपनी जान गंवा सकता है। यहां पर 100 करोड़ के काम कई सालों से चल रहे हैं, मगर अब तक पूरे नहीं हुए हैं।
हरियाणा राज्य औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम (एचएसआइआइडीसी) की ओर से करोड़ों रुपये के सीवर व पानी चार्ज व नगर परिषद प्रापर्टी टैक्स के नोटिस भेज रही है। फैक्ट्री मालिक इन नोटिसों पर शुल्क का भी भुगतान कर रहे हैं लेकिन इन दोनों सरकारी एजेंसियों का ध्यान समस्याओं के निपटारे की तरफ नहीं हैं। यहां न तो स्ट्रीट लाइट है। न सड़कें बनी हुई हैं। हैं। सफाई नाम भी गंदगी फैली हुई है। गंदगी बेशुमार है। पार्कों में हैं। सीवर जाम है। पानी निकासी की व्यवस्था ठप है। इन सभी समस्याओं का सामना कई सालों से उद्यमी कर रहे हैं लेकिन विभाग के अधिकारी इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
#cobi #cobijhajjar #cobinews #haryana #haryananews #bahadurgarh