वीडियो कान्फ्रेंस मीटिंग के लिए सुझाव
कंफेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज झज्जर जिले के 19 उद्योगिकिक एरिया को हम इस प्लेट फार्म से पर्तिनिधत्व करते है
आदरणीय मुख्यमंत्री जी
हर वर्ष सरकार बजट के माध्यम से आने वाले वर्ष के लिए रेवेन्यू कलेक्शन
चाहे वो किसी भी रूप में हो म्युनिसिपल शुल्क, बिजली विभाग द्वारा लगाया गया नया शुल्क इत्यादि और साथ साथ सरकार तय करती है की
किस तरीके से उद्योगों का इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट किया जाए
कर्मचारियों के लिए क्या योजना बनाई जाए या नए उद्योगैक एरिया बसाए जाए जिससे की
लोगो को रोजगार मिले और रेवेन्यू बड़े
मुख्यमंत्री मोहदाय हम अपने जिले के सभी उद्योगों की तरफ से आपके संज्ञान में लाना चाहते है की
रेवेन्यू कलेक्शन का काम तो सरकार द्वारा तय समय के अनुसार और
बजट अनुसार शुरू हो ही जाता है
लेकिन उद्योगों व कर्मचारियों के उत्थान या इंफ्राक्ट्रूट के डेवलपमेंट की योजनाएं बनती तो जरूर है
लेकिन वो अगला बजट भी आ जाता है
लेकिन पिछले बजट के में तय हुए काम के या तो टेंडर ही नही हुए या टेंडर हुए है तो काम शुरू नही हुए
आज तक घोषित esic hospital वर्षो से नही बना
हमारे लगभग सभी इंडस्ट्रियल एरिया के एक जैसे हालत है
कृप्या उद्योगों के लिए तय की गई योजनाओं को अगला बजट आने से पहले इंपिलेम्ट करें
Esic hospital
Rodas
Sever
Water
Street light
सफाई
इत्यादि