Transport Minister Meets Entrepreneurs in COBI Office
नमस्कार,
दिनांक 04.05.2024 को कनफ़ेडरेशन ऑफ़ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज़ के कार्यालय में हरियाणा सरकार के माननीय कैबिनेट मंत्री श्री असीम गोयल जी, झज्झर ज़िले के बीजेपी अध्यक्ष श्री राजपाल जांगड़ा जी, बहादुरगढ़ के एक्स- एमएलए श्री नरेश कैशिक जी, बहादुरगढ़ नगर परिषद के एक्स- चेयरमैन श्री करमबीर राठी जी और हरियाणा व्यापार कल्याण बोर्ड के झज्झर ज़िले के चेयरमैन श्री अशोक गुप्ता जी उद्योगों से रूबरू होने हेतु पधारे।
कार्यक्रम में कनफ़ेडरेशन ऑफ़ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज़ के अध्यक्ष श्री प्रवीण गर्ग, महासचिव श्री प्रदीप कौल, कोषाध्यक्ष श्री अशोक कुमार मित्तल सहित कोबी के कार्यकारिणी सदस्य एवं झज्झर ज़िले के उद्योगपति श्री दीपक शर्मा, श्री सुरेन्द्र विशिष्ट, श्री पुरशोत्तम गोयल, श्री रवि चमरिया, श्री सुनील गर्ग, श्री गणेश गुप्ता, श्री विकास गुप्ता, श्री राजेश गर्ग, श्री दीपक साहनी, श्री वेद प्रकाश गोयल, श्री महेश कौशिक, श्री तिलक राज गर्ग, श्री सुशील गुप्ता सहित अन्य झज्झर ज़िले के उद्योगपति मौजूद रहे।
कैबिनेट मंत्री श्री असीम गोयल जी ने सभा का संबोधन करते हुए कहा कि 4 जून के बाद वो उद्योगों के साथ कोबी कार्यालय में पुनः बैठक कर विस्तार पूर्वक झज्झर ज़िले के उद्योगों की समस्याओं को सुनकर उनके उचित निवारण करने हेतु तत्परता से कार्य करेंगे।
आभार
टीम कोबी
हेल्पलाइन- 7500100080