टीम कोबी व क्लीन एंड ग्रीन एसोसिएशन करेगीऔद्योगिक क्षेत्रों के पार्कों का रख-रखाव
जिला प्रशासन द्वारा निर्देशित नियमो के अनुसार कन्फ्रेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज
एवम क्लीन एंड ग्रीन एसोसिएशनके सहयोग से उद्योगों के बीच में पार्कों का रख रखाव किया जाएगा |
जिसमे पौधो को जून आखिर में लगाने का काम शुरू होगा |
इस संदर्भ में आज क्लीन एंड ग्रीन एसोसिएशन के सदस्य एवम कन्फ्रेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज
के सदस्य आज उपायुक्त मोहदय कैप्टन श्रीमान शक्ति सिंह जी से मिले
उन्होंने इस अभियान में प्रशाशन की तरफ से पूरी मदद करने का आश्वाशन दिया|
आभार
Team COBI