Seminar on “Export Opportunities Through India-UK CETA” Held on 27 November 2025
कन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज, डी.जी.एफ.टी और ई.सी.जी.सी के सहयोग से फेडरेशन ऑफ़ इम्पोर्ट एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइज़ेशन (एफ.आई.ई.ओ) ने दिनांक 27 नवम्बर 2025 को “एक्सपोर्ट ऑपर्च्युनिटी थ्रू इंडिया–यूके कॉम्प्रिहेंसिव इकोनॉमिक & ट्रेड एग्रीमेंट (सी ई टी ए)” विषय पर एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन किया।
यह सेमिनार भारत–यूके व्यापक आर्थिक एवं व्यापार समझौते (सी ई टी ए) के माध्यम से निर्यात के नए अवसरों, सरकारी नीतियों, जोखिम प्रबंधन, निर्यात प्रोत्साहन योजनाओं तथा वैश्विक व्यापार के बदलते स्वरूप पर केंद्रित रहा।
इस अवसर पर कन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री प्रवीण गर्ग के नेतृत्व में कोबी के कई माननीय सदस्यगण उपस्थित रहे। उद्योग जगत से मिली मजबूत भागीदारी ने कार्यक्रम को अत्यंत सफल बनाया।
कार्यक्रम में कोबी के माननीय कार्यकारिणी सदस्य श्री रवि चमड़िया ने मंच से संबोधित करते हुए झज्जर जिले के उद्योगों की ओर से भारत–यूके सी ई टी ए के माध्यम से प्राप्त होने वाले नए निर्यात अवसरों का स्वागत किया। माननीय कोबी कार्यकारिणी सदस्य श्री पुरुषोत्तम गोयल ने भी सभा का हिस्सा बन उद्योगों का प्रतिनिधित्व किया जो आगे निर्यात करना चाह रहे हैं।श्री रवि चमड़िया ने कहा कि यह समझौता स्थानीय उद्योगों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने, प्रतिस्पर्धा बढ़ाने और गुणवत्तापूर्ण उत्पादों को वैश्विक स्तर तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
श्री रवि चमड़िया ने निर्यात को और अधिक गति देने हेतु कई उपयोगी सुझाव भी दिए—
स्थानीय एमएसएमई इकाइयों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों एवं जागरूकता अभियानों को बढ़ावा देने की आवश्यकता;
सरकार द्वारा निर्यात से जुड़े अनुपालन (कंप्लायंस) को सरल बनाने की आवश्यकता; साथ ही निर्यात के लिए लॉजिस्टिक्स को भी मजबूत करने की जरूरत है।
निर्यातकों के लिए वित्तीय सहायता, बीमा और जोखिम कवरेज योजनाओं का विस्तार;
अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों की मांगों के अनुरूप उत्पाद गुणवत्ता और पैकेजिंग में सुधार।
कन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री प्रवीण गर्ग ने सभी कार्यकारिणी सदस्यों की ओर से आश्वस्त किया कि कोबी भविष्य में भी ऐसे उपयोगी कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेता रहेगा और उद्योगों को वैश्विक मंच पर आगे बढ़ाने के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करेगा।
आभार
टीम कोबी


