Second Free Weekly Health Check-Up Camp Held at Modvak Engineering Ltd., Bahadurgarh
झज्जर जिले के समस्त उद्योगों का नेतृत्व कर रही कन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इइंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री प्रवीण गर्ग की अध्यक्षता में और भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, हरियाणा के माननीय उपाध्यक्ष श्री अंकुश मिगलानी के सहयोग से उद्योगों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए दूसरा नि:शुल्क साप्ताहिक स्वास्थ्य जाँच शिविर आज जिला झज्जर के बहादुरगढ़ स्थित सूर्यानगर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित मोडवैक इंजीनियरिंग लिमिटेड में सफलता पूर्वक लगाया गया जहाँ बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने शिविर का लाभ उठाया। शिविर में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की झज्जर शाखा के माननीय सचिव श्री देवेंद्र चहल जी भी उपस्थित रहे। साथ में बहादुरगढ़ शाखा से प्रोजेक्ट मैनेजर सुश्री सुदेश डॉक्टर जीतेश खंडेलवाल, डॉक्टर सुभाष, डॉक्टर गौरव ओर उनकी टीम भी मौजूद रहे जिनकी देख रेख में कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच, शिविर के दौरान की गई।
साथ ही इस शिविर में सहयोग देने ओर कर्मचारियों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा देने हेतु जिला झज्जर के बहादुरगढ़ स्थित कांता देवी जय प्रकाश जैन ट्रस्ट का भी कन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज ने आभार व्यक्त किया। उनकी तरफ से भी दो डॉक्टर्स का इंतजाम किया गया जिन्होंने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच करने के लिए भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला झज्जर का सहयोग किया।
कार्यक्रम में कन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री प्रवीण गर्ग, कोषाध्यक्ष श्री अशोक कुमार मित्तल, माननीय कार्यकारिणी सदस्य श्री विजय शर्मा, श्री अनिल गोयल सहित अन्य कोबी सदस्य मौजूद रहे।
कन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज ने कम्पनी के मुख्य निर्देशक श्री ओम प्रकाश शर्मा जी, श्री दीपक शर्मा जी एवं उनकी कंपनी के अन्य सदस्यों का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य को सही रखने की ओर एक पहल की और अपना सहयोग दिया।
कोबी अध्यक्ष श्री प्रवीण गर्ग ने बताया कि इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हमारे उद्योगों में कार्यरत कर्मचारियों की समय पर स्वास्थ्य जांच हो सके, ताकि किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य समस्या को शुरुआती चरण में ही पहचाना और उपचारित किया जा सके। हमारे कर्मचारी हमारे उद्योगों की रीढ़ हैं। यदि कर्मचारी स्वस्थ रहेंगे तो उद्योग भी तेजी से प्रगति करेंगे, इसलिए उनका स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है।
कन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज ने यह भी सूचित किया कि आने वाले सप्ताहों में झज्जर जिले के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में ऐसे स्वास्थ्य शिविर इसी तरह साप्ताहिक रूप से झज्जर जिले की भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की टीम के साथ आयोजित किए जाएंगे और अगले साप्ताहिक स्वास्थ्य जांच शिविर की जानकारी जल्द ही उद्योगों के साथ साझा की जाएगी ताकि अधिक से अधिक कर्मचारी इसका लाभ उठा सकें। आने वाले दिनों में 4- 5 शिविरों के उपरांत उन कर्मचारियों की लिस्ट बनाई जाएगी जिनको आने वाले दिनों में जरूरत अनुसार स्वास्थ्य संबंधित उपकरण भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष श्री अंकुश मिगलानी जी के मार्गदर्शन में वितरित किए जाएंगे ।
यदि झज्जर जिले में स्थित कोई भी उद्योग अपने कर्मचारियों के लिए इस तरह का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर अपने उद्योग में लगवाना चाहते हैं तो वह कोबी हेल्पलाइन नंबर 7500100080 पर संपर्क कर सकते हैं केवल आपको सुनिश्चित करना होगा के कम से कम 100 कर्मचारी इस शिविर में जांच करने के लिए उपलब्ध हों अन्यथा 4- 5 कंपनियों का भी सामूहिक रूप से शिविर लगाने का प्रावधान रहेगा।
आभार
टीम कोबी







