रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
आज दिनांक 04.03.2022 को हरियाणा के जिला झज्जर, बादली में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में मुख्यमंत्री रोजगार मेले के माध्यम से झज्जर जिला प्रशासन एवं कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज के सभी 19 इंडस्ट्रियल एरिया की तरफ से सामूहिक रूप में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले के माध्यम से बहुत सारे लाभार्थियों ने इसका फायदा उठाया और मौके पर ही कुछ लाभार्थियों को रोज़गार भी मिला जिसमें बहादुरगढ़, बादली व झज्जर जिले के अन्य उद्योगों के लिए बच्चों का सिलेक्शन भी हुआ और बहुत सारे लाभार्थियों का डाटा नोट भी किया गया जिनको जल्दी ही सभी इंडस्ट्रीज में इ-मेल के द्वारा फॉरवर्ड किया जाएगा। रोजगार मेले के दौरान श्रीमान जग निवास जी (ए.डी.सी.- झज्जर जिला ), श्री विशाल कुमार जी (एस.डी.एम.-बादली), कुमारी तानिया जैन (प्रशासनिक अधिकारी) के साथ अन्य उद्योगपति, श्री चिराग सिंगला जी, अशोक कुमार मित्तल जी, श्रीमती समोना सरीन जी, श्री युवराज जी, श्री राजेंद्र मोहन भार्गव जी, श्री प्रवीण गर्ग जी, व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।रोजगार मेले में कुछ लाभार्थी बच्चो को मौके पर ही बादली की कम्पनी क्लीन-ड्राप एवम नेऊव पॉलिमर औरंगपुर में जॉब दी एवम कुछ लाभाराथी लोगो के रिज्यूम भी आए। जिनको हम जल्दी ही सभी इंडस्ट्रीज को इ-मेल पर भेजेंगे। मेले का बहुत ही अच्छा रिस्पांस रहा और आस पास के गांव से बहुत ही अच्छे एवम जरूरतमंद बच्चे आए जिनको वास्तव में काम की तलाश थी।