Major Steps Taken to Remove Encroachments in Bahadurgarh
नमस्कार
कनफ़ेडरेशन ऑफ़ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज़ के अध्यक्ष श्री प्रवीण गर्ग जी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कोबी के निरंतर प्रयासों के परिणाम स्वरूप और माननीय चेयरमैन श्री बाल्किशन अग्रवाल जी के लगातार सहयोग और प्रयास से बहादुरगढ़ के ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया में जो पब्लिक हेल्थ और पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा लगभग 17-18 वर्षों से अतिक्रमण किया हुआ था, उसे हटाने का कार्य एचएसआईडीसी विभाग ने शुरू कर दिया है।
इसके लिए हम माननीय चेयरमैन श्री बाल्किशन अग्रवाल जी और एचएसआईडीसी के सभी अधिकारियों का तहें दिल से आभार और धन्यवाद प्रकट करते हैं।
हमें आशा है कि इस अतिक्रमण के हटाने के पश्चात ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया के विकास के लिए पास किए गए टेंडर के तहत जो रोड बनाने और सीवर लाइन बिछाने का काम इस जगह पर भी होना था, वो अब जल्द पूरा हो पाएगा।
आपकी ओद्योगिक संस्था कोबी द्वारा उद्योगों के कल्याण हेतु और उनकी समस्याओं के उचित निवारण हेतु काम किए जाते रहे हैं।
साथ ही माननीय चेयरमैन श्री बाल्किशन अग्रवाल जी के सहयोग से हम प्रयास कर रहे हैं कि एम.आई.ई उद्यौगिक क्षेत्र के जो फ़्रीहोल्ड के प्लॉट है जिनकी मोटेशन हुड्डा विभाग द्वारा अमान्य कर दी गई है उनको भी वापस मान्य कराया जा सकें। इसके लिए आप अपने सभी दस्तावेज तैयार करें। जैसे ही विभाग द्वारा कोई भी संबंधित जानकारी दी जाएगी हम आपको सूचित करेंगे। कृपया इस विषय में किसी के भी झाँसे में आने से बचें। हम लगातार विभाग के संपर्क में है। अगर आपको इससे संबंधित किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो हिमें नीचे दिये गए नंबर पर संपर्क करें।
कोबी अपने झज्झर ज़िले के उद्योगों के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है जिसके परिणाम स्वरूप कई वर्षों से लंबित उद्योगों के लिए विकास कार्य शुरू हो रहे हैं।
आभार
टीम कोबी
हेल्पलाइन – 7500100080