Process to Grant Recognition to Unauthorised Industrial Areas Begins
झज्जर जिले की अग्रणी औद्योगिक संस्था कॉर्डिनेशन ऑफ़ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज (कोबी) के निरंतर प्रयासों और हरियाणा के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों की सहयोगी संस्थाओं के समर्थन से वर्षों से संचालित अन-अधिकृत औद्योगिक क्षेत्रों को अब सरकार की मान्यता मिलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।



