बहादुरगढ़ में बनने वाले औद्योगिक उत्पादोंको बढ़ावा देने के लिए तैयार हुआ प्लेटफार्म
बहादुरगढ़ के औद्योगिक क्षेत्रों में काफी संख्या में उत्पाद बनते हैं। इसकी जानकारी यहां के उद्यमियों को भी नहीं है। हमने वोकल फोर लोकल के लिए एक प्लेटफार्म तैयार किया है। कई उत्पाद ऐसे हैं जो हम पहले दिल्ली से मंगवाते थे, मगर अब यहीं पर मिलने लगे हैं। इस प्लेटफार्म से स्थानीय उत्पादों की ब्रांडिंग भी बड़े स्तर पर की जाएगी।
प्रवीण गर्ग, प्रधान, सीओबीआई बहादुरगढ़।
वोकल फोर लोकल के लिए उद्यमियों की ओर से किया गया यह प्रयास काफी अच्छा है। इससे स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही यहां के उद्यमियों की रा मैटीरियल की मांग भी स्थानीय स्तर पर ही काफी हद तक पूरी हो सकेगी।
संजीत कौर, संयुक्त निदेशक,
जिला उद्योग केंद्र बहादुरगढ़।