Plantation Drive on the Occasion of World Environment Day
नमस्कार
कंफेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज द्वारा हरियाणा पोल्युशन कंट्रोल बोर्ड (एचएसपीबी) के सहयोग से “विष्व पर्यावरण दिवस” के उपलक्ष में पौधारोपण का कार्य किया जिसमें उद्यमियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
इस अभियान के दौरान बहादुरगढ़ के हरियाणा पोल्युशन कंट्रोल बोर्ड के रीजनल ऑफिसर श्री नवीन गुलिया जी, एईई श्री अमित दाहिया जी, श्री अमित जी एवं कोबी महासचिव श्री प्रदीप कोल, सहित कोबी के माननीय कार्यकारिणी सदस्य और झज्झर ज़िले के उद्योगपति श्री सुरेन्द्र विशिष्ट, श्री दीपक साहनी, श्री रवि चमरिया, श्री पुरूषोत्तम गोयल, श्री विकास गुप्ता, गणेश गुप्ता श्री अनिल गोयल और अन्य उद्योगपतियों मौजूद रहे।
कोबी के अध्यक्ष श्री प्रवीण गर्ग जी ने सभी उद्यमियों से यह अनुरोध किया कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए हमे मिल जुलकर प्रयास करने होंगे और इसके लिए सबसे आवश्यक है की हम ज़्यादा से ज़्यादा पोधारोपण करें, किसी भी प्रकार का कूड़ा पार्कों में न फेंके और इसे साफ और स्वच्छ रखने में अपना सहयोग दें।
पौधारोपण हमारा कर्तव्य है, अगर हम पेड़ पौधों से ऑक्सीजन, फल आदि लेने की उम्मीद रखते हैं तो हमारी भी यह जिम्मेदारी बनती है की हम नए पौधों को लगाने के साथ साथ इनके संरक्षण की ओर भी ध्यान दें। सभी मौजूद उद्योगपतियों ने पौधारोपण करते हुए प्राण लिया की वे इसे अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए केवल पर्यावरण दिवस पर हो नही पर नियमित रूप से समय समय पर पौधारोपण करते रहेंगे और दूसरो को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।
आभार
टीम कोबी
हेल्पलाइन-7500100080