Newsclippings of COBI’s 3rd Annual General Meeting
नमस्कार
दिनांक 6 सितंबर 2024 को कनफ़ेडरेशन ऑफ़ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज़ (कोबी) की तीसरी वार्षिक आम सभा का सफतलपूर्वक आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूम में झज्झर ज़िले की माननीय सोसाइटी रजिस्ट्रार महोदया श्रीमती विजयलक्ष्मी जी मौजूद रही।
साथी कोबी के अध्यक्ष श्री प्रवीण गर्ग जी, उपाध्यक्ष श्री विपिन बजाज जी, महासचिव श्री प्रदीप कौल जी, कोषाध्यक्ष श्री अशोक कुमार मित्तल जी, कोबी के माननीय कार्यकारिणी सदस्य एवं झज्झर ज़िले के विभिन्न ओद्योगिक क्षेत्रों में अपना उद्योग चला रहे उद्योगपति श्री दीपक शर्मा जी, श्री सुशील परीक जी, सरदार गुरप्रीत सिंह, श्री नवल गर्ग, श्री मनीष गुप्ता, श्री गणेश गुप्ता, श्री तिलक राज गर्ग, श्री विकास गुप्ता, श्री प्रवीण मित्तल, श्री नर्देव दाहिया, सरदार अमरीक सिंह, श्री मनीष गर्ग, श्री राकेश गोयल, श्री जगदीश बंसल, श्री पुरशोत्तम गोयल, श्री रवि चमरिया, श्री सुनील गर्ग, श्री राजेश गर्ग, श्री शिव कुमार, श्री अमित गुप्ता, श्री वेद प्रक्ष, श्री सुशील अग्रवाल, श्री नीतीश गुप्ता, श्री दीपक साहनी, श्री विवेक खुल्लर, श्री दलीप कौल , श्री गुरमीत सिंह, श्री ए के खट्टर, श्री राजेश चोपड़ा एवं अन्य उद्योगपती मौजूद रहे।
सभा का संबोधन करते हुए कोबी के महासचिव श्री प्रदीप कौल जी ने कोबी के तीन वर्ष का लेखा जोखा प्रस्तुत किया और नियमानुसार जैसे की इस वर्ष दिसंबर में कोबी की मौजूदा कार्यकारिणी कमिटी का तीन वर्षीय कार्यकाल पूरा होने जा रहा है तो उन्होंने कोबी के चुनावों की घोषणा की और बताया कि चुनाव के लिए तीन सदस्य टीम का गठन किया जाएगा जो की नियमानुसार कोबी के चुनाव करवाएगी।
कोबी के कोषाध्यक्ष श्री अशोक कुमार मित्तल जी ने कोबी का वित्तीय वर्ष का लेखा जोखा प्रस्तुत किया और कोबी के एकाउंट्स के बारे में बताया।
कोबी के अध्यक्ष श्री प्रवीण गर्ग जी ने कोबी के अभी तक के तीन वर्ष में किए गए कार्य एवं प्रयासों के बारे में बताया जैसे की बिजली की सप्लाई में काफ़ी सुधार हुआ, कई उद्योगिक क्षेत्रों के रोड निर्माण शुरू हुआ , कोबी के प्रयासों से कई पॉवर स्टेशन और ईएसआई हॉस्पिटल भी निर्माणाधीन है , कोबी में जीएसटी, ईएसआई, पीएफ इत्यादि के हेल्पदेस्क लगाए गए। उन्होंने बताया कि कोबी ने आने वाली नवनियुक्त सरकार से अलग प्रतिनिधियों के माध्यम से झज्झर ज़िले के उद्योगों के लिए कुछ माँगे रखी हैं जैसे की
1. हरियाणा में कई इंडस्ट्रियल एरिया ऐसे हैं जहां 5 साल से लेकर 25 साल से भी ज्यादा समय से इंडस्ट्रीज चल रही हैं, रोजगार दे रही हैं, राजस्व दे रही हैं, लेकिन अभी तक ये इंडस्ट्रियल एरिया अधिकृत नहीं हुए हैं जिसके कारण उन्हें कई तरह के इंडस्ट्री लाइसेंस लेने में दिक़्क़त आती है। इन्हें जल्द से जल्द पहचान कर अधिकृत कराया जाए। जैसे बहादुरगढ़ में सूर्य नगर इंडस्ट्रियल एरिया, बालाजी इंडस्ट्रियल एरिया, MIE फ्री होल्ड एरिया।
2. हर इंडस्ट्रियल एरिया के आस-पास मेडिकल सुविधा केंद्र जैसे कि पब्लिक हेल्थ सेंटर बनाए जाएं ताकि कर्मचारियों को इमरजेंसी में जल्द से जल्द इलाज मिल सके।
3. जगह-जगह पीएफ और ईएसआई के सुविधा केंद्र खोले जाएं कर्मचारियों के लिए।
4. इंडस्ट्रीज के लिए जिला स्तर पर एक इंडस्ट्रीज और प्रशासन की मासिक बैठक होनी चाहिए जिसमें इंडस्ट्रीज के मुद्दों को सुना जाए और यह एक सिंगल विंडो की तरह काम करे, जहां इंडस्ट्रीज अपने मुद्दे बता सकें ताकि उनका समय पर समाधान हो सके।
5. MSME के कई क्लेम्स समयबद्ध हो चुके हैं, उन्हें जल्द से जल्द सेटल किया जाए।
6. 31 दिसंबर 2023 को हरियाणा सरकार द्वारा एक बेहतरीन वन टाइम VAT सेटलमेंट स्कीम लॉन्च की गई थी जिसके अंतर्गत कई कर दाताओं के पुराने पंबित दुएस के मुद्दे निपटाए गए थे। उसे फिर से लाया जाए ताकि जिनके ड्यूज अभी भी पेंडिंग हैं, वे सेटल हो सकें।
7. उद्योगों की संख्या को ध्यान में रखते हुए, जहां उद्योग ज्यादा हैं वहां ट्रांसपोर्ट नगर बनाया जाए। जैसे कि बहादुरगढ़ में हजारों उद्योग हैं और अभी बाहर की डिलीवरी के लिए दिल्ली माल भेजना पड़ता है।
8. पीरागढ़ी से टिकरी बॉर्डर का रास्ता रोजाना हजारों कम्यूटर्स , आम जन, कर्मचारी, नेता, अधिकारी , उद्योगपति, सब इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उसकी हालत इतनी खराब है कि 30 मिनट का रास्ता 1 घंटे में पूरा होता है और इसकी ये ख़स्ता हालत कई वर्षों से है पर इसपर कोई ध्यान नहीं दे रहा। उसे तुरंत रिपेयर किया जाए। साथ ही, टिकरी बॉर्डर जो कि हरियाणा का गेटवे है, उसे भी सुधारा जाए।
9. कर्मचारियों के लिए सब्सिडी दरों पर आवास उपलब्ध कराया जाए।
10. प्रॉपर्टी ट्रांसफ़र पालिसी थोड़ा सरल बनाया जाए। ट्रांसफर पॉलिसी में कई कागजात मांगे जाते हैं जो पुरानी प्रॉपर्टी होने के कारण नहीं मिल पाते। इसके लिए ओनर को कुछ राहत दी जाए और यदि कुछ कागज कम हैं, तो एफिडेविट का प्रावधान लाकर ट्रांसफर पॉलिसी को थोड़ा सरल बनाने की जरूरत है।
11. मेट्रो लाइन का एक्सटेंशन रोहतक तक किया जाए ताकि आगे तक की इंडस्ट्रीज और वर्कर्स को भी सुविधा हो।
इनसे झज्झर ज़िले के उद्योगों का विकास सुनिश्चित हो सकेगा।
सभा के दौरान प्रेस के साथियों का और कोबी के कुछ सदस्यों का उनके निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद प्रस्तुत किया गया और उनका सम्मान किया गया।
साथ ही कोबी की दूसरी मैगज़ीन कम डायरेक्टरी का लॉंच भी इस तीसरी वार्षिक आम सभा के दौरान किया गया।
साथ ही मौजूद कोबी सदस्य के लिए लकी ड्रा का आयोजन भी आज किया गया जिसमें लकी ड्रा विजेताओं को इनाम स्वरूप कुछ उपहार भेंट किए गए।
सभा के सफलता पूर्वक समापन के लिए कोबी के उपाध्यक्ष श्री विपिन बजाज जी ने उपस्थित माननीय झज्झर सोसाइटी रजिस्ट्रार महोदया श्रीमती विजयलक्ष्मी जी एवं सभी उद्योगपतियों का सभा में हिस्सा लेने और इसे सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया।
आभार
टीम कोबी