Members of COBI participated in the Global Sourcing Expo held in Australia
झज्जर जिले के उद्योगों ने विदेश में लहराया भारत का परचम
कंफेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज के सदस्य, उद्योगपति श्री रवि चमरिया जी (न्यू होराइजन निट्स प्राइवेट लिमिटेड) और डॉ. सुनील सिंगला जी (डिस्कवरी लेदर और एस एस इंटरनेशनल) ने ऑस्ट्रेलिया में आयोजित ग्लोबल सोर्सिंग एक्सपो में भारत की ओर से भाग लिया।
श्री रवि चमरिया जी की फैक्ट्री बहादुरगढ़ के ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित है और ये जुराबों का उत्पादन करते हैं। और डॉ. सुनील सिंगला जी की फैक्ट्री दुलीना, जिला झज्जर में स्थित है और ये लेदर से बनी चीजों का उत्पादन करते हैं। दोनो ही उद्योग अपना ज्यादातर उत्पादन निर्यात करते हैं। यह हमारे झज्जर जिले के लिए बहुत गर्व की बात है की हमारे जिले में ऐसे उद्योग है जो हमारे देश का अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शन कर रहे हैं। जैसे भारत में विदेश समान का आयात होता है इसी तरह से आज भारत भी निर्यात करने में किसी भी अन्य देश से पीछे नहीं है। हमारे देश में तकरीबन हर प्रकार की चीजों का उत्पादन होता है जिसकी वजह से हमारा देश आज इतनी प्रगति कर रहा है। इसमें हमारे उद्योगों का एक बहुत बड़ा हाथ है।
कंफेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज के प्रधान श्री प्रवीण गर्ग जी, उपाध्यक्ष श्री विपिन बजाज जी, महासचिव श्री प्रदीप कोल जी, और कोषाध्यक्ष श्री अशोक कुमार मित्तल जी ने झज्जर जिले के सभी उद्योगों को ओर से श्री रवि चमरिया जी (न्यू होराइजन निट्स प्राइवेट लिमिटेड) और डॉ. सुनील सिंगला जी (डिस्कवरी लेदर और एस एस इंटरनेशनल) को बधाई दी।
कंफेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज के प्रधान श्री प्रवीण गर्ग जी ने हरियाणा सरकार से निवेदन किया की हमारे सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दिया जाए ताकि इसी तरह वो हमारे देश का नाम अंतरराष्ट्रीय मंचों पर ऊंचा कर सकें। साथ ही सरकार औद्योगिक क्षेत्रों के विकास और उद्योगों को रोजमर्रा की मूल सुविधाओं की आपूर्ति पर भी ध्यान दे ताकि उद्योग और भी अच्छे से काम कर सकें और उत्पादन, रोजगार और राजस्व में भी वृद्धि हो और हमारे उद्योग देश विदेश में अग्रिम पंक्ति में खड़े रहें।
धन्यवाद
टीम कोबी