Meeting with SE of Jhajjar UHBVNL
नमस्कार
कनफ़ेडरेशन ऑफ़ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज़ के कार्यालय में दिनांक 16.04.2024 को झज्झर यूएचबीवीएनएल के माननीय एसई महोदय श्री यशबीर सिंह जी झज्झर ज़िले के उद्योगपतियों के साथ रूबरू होने हेतु पधारे। साथ में स्थानीय एसडीओ श्री मनीष जी, मैडम मनिता जी, श्री अजय सिंघ्रोहा जी, श्री राहुल वर्मा जी और श्री हेमंत जी भी उपस्थित रहे। इस सेशन में भाग लेने हेतु झज्झर ज़िले के अलग अलग ओद्योगिक क्षेत्रों से उद्योगपति एवं कोबी सदस्य श्री प्रवीण गर्ग, श्री अशोक मित्तल, श्री पुरशोत्तम गोयल, श्री गणेश गुप्ता, श्री सुनील गर्ग, श्री अंकुर मित्तल, श्री के एस भदौरिया, श्री राजेश, श्री दीपक साहनी, सरदार अमरीक सिंह, श्री नरेन्द्र सिंघल, श्री विकास गुप्ता और श्री दीपक कुमार सहित अन्य उद्योगपति मौजूद रहे।
मीटिंग के दौरान एसई महोदय ने बिजली विभाग द्वारा अब तक जिले के उद्योगों के लिए बिजली को सुधारने के लिए किए गए कार्यों का ब्योरा दिया साथ ही उपस्थित सभी उद्योगपतियों की समस्याओं को विस्तार पूर्वक सुनकर उनको जल्द से जल्द ठीक करने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने कई समस्याओं का समाधान तुरंत किया।
एसई महोदय ने कहा कि विभाग अपनी ओर से पूरा प्रयास कर रही है की झज्झर ज़िले के उद्योगों को आगामी गर्मियों में बिजली की कमी और पॉवर कट का कम से कम सामना करना पड़े। साथ साथ उद्योगों के लिए संदेश दिया की बिजली सम्बन्धित कोई भी समस्या है तो एक बार उद्योगीक सेवा केंद्र तीसरी मंजिल बिजली दफ्तर में जरूर दर्ज कराए
धन्यवाद
टीम कोबी
हेल्पलाइन- 7500100080