मोहदय कैप्टन श्री शक्ति सिंह जी IAS के साथ मीटिंग।
आज उपायुक्त मोहदय कैप्टन श्री शक्ति सिंह जी IAS ने जिले के अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर कंफेडरेशन ऑफ़ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज के जिला झज्जर के सभी इंडस्ट्रियल एरिया से आए सभी सदस्यों व उद्योगपतियों के साथ मीटिंग की ।
ज़िला उपायुक्त महोदय की तरफ से
लगभग सभी उद्योगों की सभी समस्याओं को बहुत ही ध्यान पूर्वक सुना और मौके पर ही सभी एरिया की समस्याओं का समाधान करने का आदेश भी दिया
और साथ-साथ एक ज्वाइंट डायरेक्टर इंडस्ट्रीज श्रीमती संजीत कौर जी को उद्योगों से संबंधित एक अलग से ईमेल आईडी बनाने के लिए भी कहा ताकि किसी भी तरह की कोई भी उद्योगों से संबंधित समस्या है तो उस ईमेल पर हम अपनी समस्याओं को भेज सकें।
जिले के पार्कों के सौंदर्यकरण करने लिए
उद्योगों की तरफ से स्पॉन्सर्स के लिए भी प्रशासन द्वार प्रोपजल दिया गया जिसमे माली को पार्क में नर्सरी के लिए जगह देंगे जिससे वो अपनी रोजी भी चलाए और उसके बदले में माली पार्क को स्वच्छ रखने में मदद करे
और थोड़ा सा हिस्सा उसकी मैनेट्स पेड़ पौधों या खाद के लिए
उद्योग द्वारा सहयोग दिया जाए ।
पार्क को स्पॉन्सर करने वाला उद्योग उसमें अपना विज्ञापन बोर्ड भी लगा सकता है।
मीटिंग में सभी इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधियों के अलावा उपस्थित प्रेस के सभी साथी एवम अधिकारीगण डीएमसी श्री प्रदीप कौशिक जी , एसडीएम बहादुरगढ़ श्री भूपेंद्र सिंह जी , एसडीएम बादली श्री विशाल कुमार जी , एसडीएम बेरी एचएसआईआईडीसी स्टेट मैनेजर श्री विजय गोदारा जी , एमएसएमई ज्वाइंट डायरेक्टर श्री संदीप डांगी जी, ज्वाइंट डायरेक्टर इंडस्ट्री श्रीमती संजीत कौर जी , म्युनिसिपल कमेटी ईओ श्री संजय रोहिल्ला जी , पीडब्ल्यूडी अधिकारी व बहुत सारे अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
उपायुक्त मोहदय ने बहुत सकारात्मक तरीके से पूरी मीटिंग को सुना एवम आश्वाशन दिया की जल्दी ही ऐसी ही COBI के माध्यम से उद्योगों के साथ और भी मीटिंग की जायेगी और समस्याओं का समाधान किया जायेगा।
उद्योगों के तरफ से श्रीमान मोहन मनोचा जी , विवेक खुल्लर जी , सुशील अग्रवाल जी , सुशील गोयल जी , अशोक मित्तल जी , प्रदीप कॉल जी , सरदार अमरीक सिंह जी , सरदार गुरप्रीत सिंह जी , अशोक गुप्ता जी , राजेश चोपड़ा जी , शिव शंकर गुप्ता जी , मनोज सिंगला जी , राजेश अग्रवाल जी, पर्शोतम गोयल जी , आरएम भार्गव जी, एवं ज़िला झज्जर के सभी इंडस्ट्री एरिया के तकरीबन 200 इंडस्ट्री के लोगों ने आज की मीटिंग में हिस्सा लिया।
एक सकारात्मक सोच वाले संगठन के साथ संगठित होकर अगर आप सभी लगातार आवाज उठाएंगे तो सुनवाई भी होगी और विकास कार्य भी शुरू होंगे।
कन्फ़ेडरेशन ओफ़ बहादुरगढ़ इंडुस्ट्रीज़ COBI उद्योगों के विकास और कल्याण के लिए ऐसे ही आवाज़ उठाता रहेगा।
आपकी अपनी टीम
Team COBI