Meeting with HSIIDC Officials
नमस्कार
आज दिनांक 10.04.2024 को एचएसआईआईडीसी के माननीय एएमडी श्री अश्वनी गुप्ता जी और इंजीनियर श्री अरुण पांडे जी बहादुरगढ़ के उद्योगों और एचएसआईआईडीसी अधिकृत ओद्योगिक क्षेत्रों के विकास के कार्यों का जायज़ा लेने और उद्योगपतियों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को सुनने बहादुरगढ़ में पधारे। इस कार्यक्रम में कनफ़ेडरेशन ऑफ़ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज़ के अध्यक्ष श्री प्रवीण गर्ग की अध्यक्षता में कोबी का प्रतिनिधित्व करते हुए उद्योगपति एवं कोबी कार्यकारिणी सदस्य श्री सुरेन्द्र वशिष्ठ, श्री पुरशोत्तम गोयल, श्री रवि चमरिया, श्री राजेश गर्ग और श्री नवल गर्ग ने हिस्सा लिया। कोबी के प्रतिनिधिमंडल ने एचएसआईआईडीसी के आधीन आने वाले झज्झर ज़िले के ओद्योगिक क्षेत्र जैसे एमआईई भाग ए, बी, ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया, एचएसआईआईडीसी सेक्टर 16, 17, 4b, आदि ओद्योगिक क्षेत्रों की विभाग से संबंधित समस्याएँ विस्तार पूर्वक एएमडी महोदय के समक्ष रखी।
माननीय एएमडी महोदय ने सभी समस्याओं का संज्ञान लेते हुए उनपर जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। एचएसआईआईडीसी बहादुरगढ़ के एजीएम श्री वीरेंद्र काद्यान जी ने बताया की 25 अप्रैल 2024 तक एमआईई ओद्योगिक क्षेत्र की सभी फ़ैक्टरियों में पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी।
कोबी लगातार झज्झर ज़िले के सभी उद्योगों और ओद्योगिक क्षेत्रों के विकास के लिए प्रयासरत है और रहेगी। झज्झर ज़िले के उद्योगों के विकास के लिए उन्हें कही भी अपनी आवाज़ उठाने के लिए जाना हो तो कोबी और कोबी का प्रतिनिधिमंडल सदैव तत्पर है और भविष्य में भी इसी तरह हम हमारे झज्झर ज़िले के उद्योगों का प्रातींधित्व करते हुए उनकी आवाज़ सभी जगह उठाते रहेंगे।
धन्यवाद
टीम कोबी
हेल्पलाइन- 7500100080