Meeting with GST Officer to Address Taxpayers’ Issues
नमस्कार,
आज, दिनांक 22 जुलाई 2024 को, कनफ़ेडरेशन ऑफ़ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज़ के कार्यालय में बहादुरगढ़ जीएसटी विभाग के माननीय डी.ई.टी.सी महोदय, श्री आदित्येन्द्र सिंह जी के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य करदाताओं की समस्या का संज्ञान लेना और करदाताओं और जीएसटी विभाग के बीच संवाद अंतर को कम करना था।
इस बैठक में माननीय डी.ई.टी.सी महोदय जी के साथ बहादुरगढ़ जीएसटी विभाग से ई.टी.ओ श्री नवीन नन्दल जी और श्री विजय भाटिया जी मौजूद रहे।
साथ ही कनफ़ेडरेशन ऑफ़ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज़ के अध्यक्ष श्री प्रवीण गर्ग जी, कोषाध्यक्ष श्री अशोक कुमार मित्तल जी, और कोबी के माननीय कार्यकारिणी सदस्य एवं उद्योगपति श्री सुरेन्द्र वशिष्ठ जी, श्री रवि चमरिया जी, श्री पुरशोत्तम गोयल जी, श्री सुनील गर्ग जी, श्री तिलक राज गर्ग जी, सरदार अमरीक सिंह जी, श्री विकास गुप्ता जी, श्री संजय जैन जी श्री राजीव सिंहल जी, श्री दिनेश पांडे जी, सरदार गुरमीत सिंह जी एवं झज्झर ज़िले के विभिन्न ओद्योगिक क्षेत्रों में अपने उद्योग चला रहे उद्योगपति और करदाता मौजूद रहे।
बैठक के दौरान माननीय डी.ई.टी.सी. महोदय श्री आदित्येन्द्र सिंह जी ने बताया कि जल्द ही वैट के पुराने मामले सुलझाने के लिए एक बार फिर से एक मुश्त स्कीम (One Time VAT Settlement Scheme) लॉंच होने की उम्मीद है। जो करदाता पिछली बार इस सुविधा का लाभ नहीं ले पाए थे वो इस बार ले सकते है। यदि इस बार भी करदाता इस सुविधा के अन्तर्गत अपनी बकाया राशि का भिगतान नहीं करते हैं तो उनके ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही करते हुए वो बकाया वैट राशि जीएसटी के अन्तर्गत आ जाएगी।
कनफ़ेडरेशन ऑफ़ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज़ के कोषाध्यक्ष श्री अशोक कुमार मित्तल जी ने जीएसटी विभाग से संबंधित कुछ मुद्दों और समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा।
कनफ़ेडरेशन ऑफ़ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज़ के अध्यक्ष श्री प्रवीण गर्ग जी ने कहा कि करदाता देश के विकास का इंजन हैं और हम सभी उद्योगपति सदैव प्रयासरत रहते हैं कि सभी अनुपालनों को सही ढंग से पूरा कर सकें। इसमें जिस तरह से विभाग और सभी अधिकारियों का सहयोग और मार्गदर्शन मिलता रहा है वो बेहद सराहनीय है। इसके लिए हम सभी झज्झर ज़िले के उद्योगपतियों और करदाताओं को ओर से सभी अधिकारियों और विभाग का तहे दिल से धन्यवाद प्रकट करते हैं।
आभार
टीम कोबी
हेल्पलाइन- 7500100080