Major Meeting Held Between COBI and Red Cross Haryana to Announce New Welfare Schemes
नमस्कार
झज्जर ज़िले के सभी उद्योगों का प्रतिनिधित्व करने वाली अग्रणी औद्योगिक संस्था कन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज (कोबी) के अध्यक्ष श्री प्रवीण गर्ग के नेतृत्व में कोबी कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी, हरियाणा शाखा के उपाध्यक्ष श्री अंकुश मिगलानी अपने झज्जर ज़िले की टीम के साथ विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ माननीय महासचिव श्री प्रदीप कौल, संयुक्त सचिव श्री सुरेंद्र वशिष्ठ सहित कोबी के माननीय कार्यकारिणी सदस्य एवं झज्जर जिले के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों से आए उद्योगपति श्री नवल गर्ग, सरदार गुरप्रीत सिंह, श्री तिलक राज गर्ग, श्री रवि चमड़िया, श्री सत्यवीर हुड्डा, श्री मनीष गुप्ता, श्री संजय जैन, श्री चिराग सिंघल, श्री गणपत शर्मा, श्री सुमित गर्ग, श्री अनिल गोयल, श्री सचिन गर्ग, श्री श्रवण शर्मा, श्री अंकुर मित्तल, श्री पवन शर्मा, श्री कपिल दलाल, श्री चंद्र मोहन, श्री ब्रह्म पाल, श्री दीपक शर्मा, श्री विजेंदर गुलाटी, श्री दीपक साहनी सहित अन्य उद्योगपति मौजूद रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य उद्योगों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं सुविधाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा करना था। श्री अंकुश मिगलानी ने अपने संबोधन में कई महत्वपूर्ण एवं लाभकारी जानकारियाँ साझा कीं, जिनसे झज्जर ज़िले के औद्योगिक कर्मचारियों को सीधा लाभ मिलेगा।
श्री अंकुश मिगलानी जी ने बताया कि यदि उद्योगों को ओर से दिव्यांग कर्मचारी या कर्मचारियों पर आश्रित दिव्यांगजन परिवार के सदस्यों की जानकारी उद्योगों द्वारा दी जाए तो इनको भी व्हीलचेयर, सुनने की मशीन आदि जैसी सुविधा दी जाएगी, नेत्रहीन कर्मचारियों के लिए गैजेट दिए जाएंगे।
भविष्य में उद्योगों के सहयोग से रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से रियायती दरों पर जांच केंद्र खोले जाएंगे, बहादुरगढ़ में ब्लड बैंक और कर्मचारियों के लिए प्राथमिक उपचार केंद्र भी जल्द खोले जाएंगे जहां पर महिला एवं पुरुष डॉक्टर को सुविधा रहेगी, इसके इलावा जल्दी भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा उद्योगों के साथ मिलकर अस्पताल खोलने की भी योजना है। साथ ही महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए महिला आहार जागरूकता के लिए ट्रेनिंग एवं जागरूकता कैंप उद्योगों में लगवाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि रेड क्रॉस के माध्यम से ओर उद्योगों के सहयोग से कामकाजी महिलाओं के लिए जल्द हॉस्टल सुविधा भी बहादुरगढ़ में शुरू की जाएगी।
बैठक के दौरान श्री अंकुश मिगलानी ने घोषणा की कि बहुत जल्द झज्जर ज़िले के औद्योगिक क्षेत्र में रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा उद्योगों के सहयोग से एम्बुलेंस सेवा शुरू की जाएगी, जिससे किसी भी आपातकालीन स्थिति में कर्मचारियों को तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जा सकेगी। यह सुविधा कर्मचारियों की सुरक्षा व स्वास्थ्य के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी।
बैठक की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा शाखा के माननीय उपाध्यक्ष श्री अंकुश मिगलानी जी के अथक प्रयास से इस बैठक के दो दिन बाद ही भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी, हरियाणा के मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महामहिम राज्यपाल प्रोफ़ेसर असीम कुमार घोष ने हरियाणा के लिए 10 नई एम्बुलेंस उपलब्ध कराने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इनमें से पहली एम्बुलेंस झज्जर ज़िले को प्रदान की जाएगी जो कि कन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज के माध्यम से औद्योगिक कर्मचारियों के लिए निःशुल्क रूप से उपलब्ध रहेगी। यह कदम उद्योगों में कार्यरत लाखों श्रमिकों और कर्मचारियों के कल्याण की दिशा में अत्यंत सराहनीय पहल है।
कन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज झज्जर ज़िले के सभी उद्योगों एवं औद्योगिक कर्मचारियों की तरफ से भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी, हरियाणा के माननीय उपाध्यक्ष श्री अंकुश मिगलानी एवं माननीय राज्यपाल महोदय प्रो. असीम कुमार घोष का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने कर्मचारियों के कल्याण और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इतना महत्वपूर्ण निर्णय लिया।
आभार
टीम कोबी


