Key Meeting at COBI Office with Power Department: A Major Step Towards Promoting Solar Energy
नमस्कार
कन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज के कार्यालय में दिनांक 18 नवंबर 2025 को बिजली विभाग के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर श्री यशबीर मलिक एवं उनकी टीम के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री प्रवीण गर्ग ने की। इस अवसर पर कोबी के महासचिव श्री प्रदीप कौल, कोषाध्यक्ष श्री अशोक कुमार मित्तल, कार्यकारिणी सदस्य श्री तिलक राज गर्ग, श्री सुनील गर्ग, श्री विजेन्दर गुलाटी, श्री दीपक साहनी, श्री संजय जैन, श्री राजेश चोपड़ा, श्री जयपाल सिंघला, श्री संजीव कुमार, श्री अशोक कुमार, श्री परमेश गर्ग, श्री गुरमीत सिंह सहित अनेक सम्मानित कोबी सदस्य एवं झज्जर जिले के उद्योगपति उपस्थित रहे।
बैठक में झज्जर जिले के औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली की मौजूदा स्थिति तथा आने वाले दिनों में किए जाने वाले सुधार कार्यों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
बैठक के दौरान बिजली विभाग के अधिकारियों ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई अत्यंत महत्वपूर्ण योजना “पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना” के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इस योजना के तहत केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा सोलर कनेक्शन पर कनेक्शन कैपेसिटी के अनुसार ₹30,000 से लेकर ₹1,00,000 तक की सब्सिडी प्रदान की जा रही है।
उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ में अब तक लगभग 1300 लाभार्थी इस योजना के तहत सोलर कनेक्शन लगवा चुके हैं। इससे न केवल सब्सिडी का लाभ मिलता है, बल्कि बिजली बिल में भी बड़ी बचत होती है तथा उपभोक्ता सालाना कम से कम ₹15000 तक की बचत कर सकते हैं।
एसई महोदय ने कन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज के माध्यम से उद्योगपतियों से अपील की कि वे अपने ऐसे कर्मचारियों को जागरूक करें जिनके पास स्वयं का घर है, ताकि वे भी इस लाभकारी योजना का फायदा उठा सकें। उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही विभाग द्वारा कोबी कार्यालय में इस योजना से संबंधित एप्लीकेशन एवं प्रमोशन हेतु कैंप लगाए जाएंगे, जिसकी सूचना समय–समय पर उद्योगपतियों एवं सदस्यों के साथ साझा की जाएगी।
नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देना विकसित भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, और कन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज इस दिशा में सरकार एवं प्रशासन के साथ हर संभव सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है।
आभार
टीम कोबी


