नीचे चलने की जगह नही ऊपर से स्ट्रीट लाइट नहीं।
एम.आई.ई. बहादुरगढ़ के पार्ट वन व टू एरिया में हजारों की संख्या में छोटी से लेकर बड़ी फैक्टरी तक चल रही है। लेकिन यहां उद्योग लगाने वाले उद्यमियों व उद्योगों में काम करने वाले श्रमिकों को किस तरह की जनसुविधाएं मिल पा रही है इसको लेकर कोई खास ध्यान तक नहीं दिया जा रहा। बारिश के मौसम में तो यहां की स्थिति काफी बदहाल है। लगभग हर मुख्य सड़क से लेकर अप्रोच सड़कों की हालत बहुत ही खराब है और गंदा पानी सड़कों के बीचोंबीच भरा हुआ है।
कीचड़ फैला होने के कारण राहगीरों के गिरकर चोटिल होने का अंदेशा भी बना रहता है। कई मुख्य सड़कें
तो बनी हुई है लेकिन यहां पानी निकासी की सही व्यवस्था नहीं होने के कारण गंदा पानी सड़क पर व
उसके किनारे ही भरा रहता है।
कोबी से जुड़े कई उद्यमियों ने औद्योगिक क्षेत्रों की अनदेखी को लेकर रोष भी जताया और साथ में यहां अधिक से अधिक जनसुविधाएं उपलब्ध करवाये जाने की मांग भी शासन-प्रशासन से की है। कोबी के प्रधान प्रवीन गर्ग जी ने कहा कि एम.आई.ई. के पार्ट- ए और बी की हालत काफी बदहाल है। पिछले कई माह से यहां की समस्याओं के निदान को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों के समक्ष आवाज उठा चुके हैं मगर उसके बाद भी कोई ध्यान तक नहीं दिया गया। सरकारी विभागों को कई बार पत्र लिखकर समस्या हल की आवाज उठा चुके हैं। पर सरकार की तरफ से आश्वासन के आलावा कुछ और नहीं मिलता।
सरकार से अनुरोध है कि इन photos और videos को देखकर बताए कि यहाँ पर काम करने वाले कर्मचारी कैसे अपनी फैक्टरी तक पहुंचे?? और क्यों यहाँ के उद्यमियों को सभी व्यापारिक शुल्क जमा करवाने चाहिए ?? ये हमारी मूलभूत आवश्यकताएं हैं, जिनकी तरफ सरकार को तुरंत ध्यान देना चाहिए !

 
                                                                     
                                                                     
                                                                    