Hon’ble Chairman of Haryana Trade Welfare Board- Sh. Balkishan Aggarwal ji interacted with the Entrepreneurs of the Jhajjar District at COBI Office
कंफेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज (कोबी) में दिनांक 23.11.2023 को हरियाणा व्यापार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन आदरणीय श्री बालकिशन अग्रवाल जी कोबी के कार्यालय में झज्जर जिले के उद्योगपतियों से रूबरू होने के लिए पधारे।
साथ ही एचएसआईआईडीसी और एमएसएमई विभाद के अधिकारियों सहित अन्य कई गणमान्य अतिथि सभा में उपस्थित रहे।
पिछली बार 28.8.2023 को जब आदरणीय श्री बालकिशन अग्रवाल जी उद्योगों की समस्याएं सुनने के लिए कोबी के कार्यालय में पधारे थे उसके बाद काफी सकारात्मक परिणाम झज्जर जिले के उद्योगों में देखने को मिले थे साथ ही उद्योगों और सरकारी अधिकारियों के बीच को दूरी थी वो कही न कहीं कम होती दिखाई दी और उद्योगों के विकास में इससे बहुत मदद मिली।
इसी आशा से आज दोबारा कंफेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज ने आदरणीय श्री बालकिशन अग्रवाल जी को अपने कार्यालय में आमंत्रित किया है और झज्जर जिले के उद्योगों की समस्याएं उनके समक्ष रखी।
सभा में कंफेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री प्रवीण गर्ग, उपाध्यक्ष श्री विपिन बजाज, महासचिव श्री प्रदीप कोल, कोषाध्यक्ष श्री अशोक मित्तल, कार्यकारिणी सदस्य और बालाजी ओद्योगित क्षेत्र, सूर्यनगर औद्योगिक क्षेत्र और एमआईए पार्ट बी फ्री होल्ड औद्योगिक क्षेत्र और अन्य झज्जर जिले के औद्योगिक क्षेत्रों के प्रतिनिधि श्री दीपक शर्मा, श्री सुरेन्द्र वशिष्ठ, श्री पुरषोत्तम गोयल, श्री रचित जैन, श्री नरदेव दहिया, सरदार अमरीक सिंह, श्री अंकुर मित्तल,श्री गणेश गुप्ता, श्री तिलक राज गर्ग, श्री संजय जैन सहित अन्य उद्योगपति मोजूद रहे।
इस सभा का मुख्य एजेंडा बहादुरगढ़ में स्थित बालाजी औद्योगिक क्षेत्र, सूर्य नगर औद्योगिक क्षेत्र और मॉडर्न इंडस्ट्रियल एस्टेट पार्ट बी के फ्री होल्ड औद्योगिक क्षेत्र को नियमित कराना था। ये तीनों औद्योगिक क्षेत्र करीब 25 सालों से बहादुरगढ़ में स्थित हैं जोकि लाखों का राजस्व सरकार को दे रहे हैं, हजारों कर्मचारियों को रोजगार दे रहे है, सभी प्रकार के कर सरकार को दे रहे है और सभी अनुपालनों की पूर्ति कर रहे हैं। फिर भी अननुमोदित होने के कारण ये कई प्रकार के अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं ले पा रहे और साथ ही ये सरकार द्वारा किए जाने वाले विकास कार्यों से भी वंचित रह गए हैं।
जबकि सरकार के संज्ञान में जब कभी भी कोई भी अनाधिकृत आवासीय कॉलोनी आती है, चाहे वहां पर केवल 20 घर ही बने हों, लेकिन चुनाव से पहले उनको अधिकृत कर दिया जाता है। तो फिर औद्योगिक क्षेत्रों जो की कई वर्षों से हमारे देश की उन्नति में अपनी भागीदारी दे रहे हैं उनको अनाधिकृत रख कर मूल सुविधाओं से वंचित क्यों रखा जाता है?
हरियाणा व्यापार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन आदरणीय श्री बालकिशन अग्रवाल जी के माध्यम से कंफेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज ने सरकार से इन औद्योगिक क्षेत्रों को अधिकृत करने की मांग की।
उन्होंने निवेदन किया की जल्द से जल्द बहादुरगढ़ में स्थित इन अनाधिकृत क्षेत्रों को अधिकृत किया जाए ताकि इन क्षेत्रों में स्थित उद्योगों को कुछ राहत मिल सके और ये और भी ज्यादा गति से हमारे देश की प्रगति में अपना योगदान दे सकें।
हरियाणा व्यापार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन श्री बालकिशन अग्रवाल जी में उद्योगों को सभी समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुना और आश्वासन दिया की वो पूरा प्रयास करेंगे के बहादुरगढ़ में स्थित बालाजी औद्योगिक क्षेत्र, सूर्य नगर औद्योगिक क्षेत्र और एमआईए पार्ट बी फ्री होल्ड औद्योगिक क्षेत्रों को जल्द से जल्द अधिकृत कराया जा सके। उन्होंने सभी उद्योगपतियों को आश्वस्त करते हुए कहा की वो पुरजोर प्रयासों के साथ झज्जर जिले के सभी उद्योगों की समस्याओं का निवारण करेंगे। उन्होंने एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों को आदेश दिया के कुछ उद्योगपतियों की एक टीम के साथ एमआईए औद्योगिक क्षेत्र का दौरा करें और सभी लंबित कार्यों और जो कार्य हो गए हैं उनकी एक रिपोर्ट तयार करें और उन्हें दें।
माननीय चेयरमैन महोदय जी ने कहा की अगर हमारे उद्योग तरक्की करेंगे तो ही हमारा देश प्रगति करेगा और हम अपना पूरा प्रयास करेंगे की जल्द से जल्द उद्योगों की समस्याएं दूर होंगी।
उन्होंने कहा की वे जनवरी में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ झज्जर जिले के उद्योहिक क्षेत्रों का दौरा करेंगे।
कोबी ने चेयरमैन साहब से निवेदन किया के झज्जर जिले के उद्योगों का एक बड़ा सम्मेलन आयोजित कराया जाए जिसमे माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ अन्य सभी उच्च अधिकारियों के साथ मोजूद रहे जहां झज्जर जिले के सभी उद्योगपति अपने उद्योगों का परिचय दें और अपनी समस्याएं माननीय मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष रख सकें।
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
*झज्जर जिले के उद्योगपतियों से रूबरू हुए हरियाणा व्यापार कल्याण बोर्ड के चेयरमेन बालकिशन अग्रवाल: https://youtu.be/jMcifBOwTUk?si=Q5D_Ps1uSk8ntQRc
*अनाज मंडी के व्यापारियों से हुए रूबरू हरियाणा व्यापार कल्याण बोर्ड के चेयरमेन बालकिशन अग्रवाल: https://youtu.be/fSwYDuDfrPI?si=hGv3IxS0PLaax3X4
*अनाज मंडी के व्यापारियों ने चेयरमैन बालकिशन अग्रवाल के सामने रखी अपनी समस्याएं: https://youtu.be/79qEYnRax1Y?si=rtODU2mbXhy7S8Z8
धन्यवाद
टीम कोबी