डीसी श्रीमान कैप्टन शक्ति सिंह ने कोबी कार्यालय में उद्यमियों से हर घर तिरंगा कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भागीदार बनने का किया आह्वान |
तिरंगा हमारी शान का प्रतीक है। हर भारतीय के लिए राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान सर्वोपरि होना चाहिए। हमारा सभी का यह प्रयास रहे कि हमारा तिरंगा सबसे ऊपर रहे।
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने बहादुरगढ़ स्थित गणपति धाम में उद्यमियों को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सभी नागरिक मिलकर उत्सव की तरह मनाएं । उन्होने कहा कि तिरंगा को फहराने का राष्ट्रीय फ्लेग कोड है इसकी जरूर अनुपालना करें।
कोबी उद्यमी सुशील अग्रवाल और रिंकी ने प्रस्ताव रखा कि वो शहीदी स्मारक को 13 से 15 अगस्त को तिरंगा कलर लाइटिंग से रोशन करेंगे, शाम के समय बैंड देश भक्ति की धुनों से समा बांधेगे और 15 अगस्त की शाम को भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। डीसी ने इस पहल का स्वागत किया।
उद्यमियों ने कोबी की ओर से 21 हजार राष्ट्रीय ध्वज प्रशासन को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
बैठक में एसडीएम भूपेंद्र सिंह, संयुक्त निदेशक एमएसएमई संदीप डांगी, एआईपीआरओ सतीश कुमार सहित कोबी के प्रधान प्रवीण गर्ग, प्रदीप कौल, अशोक मित्तल, राकेश गोयल, सुशील अग्रवाल, रिंकी कपूर, सुशील पारिक, श्यामसुंदर चामडिया, केएस भदूरिया, दीपक शर्मा, चिराग सिंगल, सुरेंद्र शर्मा, राजेश गर्ग, तिलकराज गर्ग, विकास गुप्ता, अनिल बंसल, गुलाब सिंह, अजय अरोड़ा, प्रवीन मित्तल, एसएन दीक्षित, विनोद जैन, गणेश गुप्ता, दीपक साहनी समेत अनेक कोबी से जुड़े उद्यमी मौजूद रहे।