Grand Celebration of Haryana Day in Jhajjar — COBI Recognized for Its Role in the State’s Progress and Social Contribution
हरियाणा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में आज नेहरू कॉलेज, झज्जर में जिला प्रशासन द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के सभी आला अधिकारी, बीजेपी झज्जर जिला अध्यक्ष श्री विकास वाल्मीकि जी, माननीय डीसी, एडीसी महोदय सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
माननीय राज्यपाल महोदय एवं मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों, समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज (कोबी) की ओर से अध्यक्ष श्री प्रवीण गर्ग जी की अध्यक्षता में, माननीय संयुक्त सचिव श्री सुरेन्द्र वशिष्ठ जी एवं कार्यकारिणी सदस्य श्री तिलक राज गर्ग जी और श्री विकास गुप्ता जी उपस्थित रहे।
हरियाणा का गौरवशाली इतिहास
1 नवम्बर 1966 को हरियाणा का गठन हुआ था। उस समय राज्य का पहला बजट मात्र 19 करोड़ रुपये का था, जबकि आज यह बढ़कर लगभग 2 लाख करोड़ रुपये तक पहुँच चुका है।
हरियाणा ने पिछले पाँच दशकों में कृषि, शिक्षा, खेल, उद्योग, बुनियादी ढांचे और तकनीक के क्षेत्र में अद्भुत प्रगति की है।
कृषि क्षेत्र में हरियाणा को “भारत का अन्न भंडार” कहा जाता है — जहाँ हर किसान आधुनिक तकनीक के साथ देश की खाद्य सुरक्षा में योगदान दे रहा है।
राज्य ने इन वर्षों में हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। विशेष रूप से उद्योग जगत ने अभूतपूर्व विकास किया है — जिससे न केवल राजस्व में वृद्धि हुई है, बल्कि रोज़गार के अवसरों में भी भारी विस्तार हुआ है।
शिक्षा और खेल के क्षेत्र में भी हरियाणा ने देश का नाम ऊँचा किया है — ओलंपिक और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हरियाणा के खिलाड़ियों ने भारत को अनेक पदक दिलाए हैं।
हरियाणा आज समृद्ध, औद्योगिक और आत्मनिर्भर राज्य के रूप में अपनी पहचान बना चुका है।
राज्य की यह प्रगति इस बात का प्रमाण है कि जब सरकार, उद्योग जगत और समाज एकजुट होकर कार्य करते हैं तो विकास की नई मिसालें कायम होती हैं।
हरियाणा दिवस के इस अवसर पर, इस वर्ष पंजाब में आई भीषण बाढ़ के दौरान या अन्य सामाजिकनकार्यों के लिए सीएसआर के अंतर्गत उद्योगों, समाजसेवियों एवं नागरिकों द्वारा दिए गए अनमोल सहयोग के लिए उन्हें सम्मानित किया गया।
झज्जर जिले के उद्योगों द्वारा कन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज के माध्यम से दिए गए सहयोग हेतु कोबी को भी इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में नेहरू कॉलेज के छात्र, छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति प्रदर्शित की गई जिसके लिए सम्मान स्वरूप कन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज ने उन्हें पुरस्कृत किया।
यह कोबी परिवार के लिए गर्व का क्षण है कि वह झज्जर जिले के उद्योगों के माध्यम से इस प्रगति यात्रा में योगदान दे रहा है।
हम सभी उद्योग जगत के प्रतिनिधियों का यही संकल्प है कि हरियाणा की यह विकास गाथा आने वाले वर्षों में और भी नई ऊँचाइयाँ छुए।
समस्त प्रदेशवासियों को हरियाणा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं शुभेच्छाएँ!
आभार
टीम कोबी








