Fifth Free Weekly Health Check-up Camp Successfully Conducted for Industrial Workers in Bahadurgarh, Jhajjar
झज्जर जिले के समस्त उद्योगों का नेतृत्व कर रही कन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इइंडस्ट्रीज एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, हरियाणा के उपाध्यक्ष श्री अंकुश
मिगलानी के मार्ग दर्शन और राज्य के अध्यक्ष माननीय राज्यपाल द्वारा राज्य स्तरीय गठित कॉर्पोरेट की सामाजिक जिम्मेदारी के सदस्य व कन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष प्रवीण गर्ग एवं अन्य कोबि सदस्यों द्वारा आयोजित
उद्योगों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए नि:शुल्क साप्ताहिक स्वास्थ्य जाँच शिविर झज्जर के बहादुरगढ़ एमआईई पार्ट बी में स्थित गोयल पैकर के निर्देशक श्री नीरज गोयल जी ओर उनके बेटे आर्यन गोयल जी के सहयोग से किया गया
नि:शुल्क साप्ताहिक पांचवां स्वास्थ्य जाँच शिविर में 100 से ज्यादा कर्मचारियों ने इसका लाभ उठाया
कन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इइंडस्ट्रीज और भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, हरियाणा कि तरफ से अगर किसी कर्मचारी को कोई गम्भीर बीमारी या किसी उपकरण की जरूरत होगी उसको निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा
भविष्य में भी उद्योगों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए कन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इइंडस्ट्रीज* और भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, हरियाणा द्वारा अलग अलग उद्योगीक क्षेत्रों में ऐसे नि:शुल्क साप्ताहिक स्वास्थ्य जाँच शिविर लगते रहेंगे
जाँच शिविर में सहयोगी संस्था कांता देवी जय प्रकाश जैन ट्रस्ट का भी योगदान बहुत सराहनीय है उनकी तरफ से भी 2 डॉक्टर उपलब्ध रहने से और ज्यादा जांच अच्छे ढंग से होने का लाभ मिल रहा है इसके लिए हम कांता देवी जय प्रकाश जैन ट्रस्ट का भी आभार व्यक्त करते है।
जाँच शिविर के दौरान
कोबि अध्यक्ष प्रवीण गर्ग, महासचिव प्रदीप कौल, संयुक्त सचिव सुरेंद्र वशिष्ठ, कोबी के माननीय कार्यकारिणी सदस्य पुरुषोत्तम गोयल, सुनील गर्ग, गगन गुप्ता सहित अन्य माननीय कोबी सदस्य उपस्थित रहे।
शिविर में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की झज्जर जिले की बहादुरगढ़ शाखा से प्रोजेक्ट मैनेजर सुश्री सुदेश और उनकी टीम भी मौजूद रहे जिनकी देख रेख में कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच, शिविर के दौरान की गई।
आभार
टीम कोबी



