सेमिनार में उद्यमियों को जागरूक करती पीएफ आयुक्त व जागरूकता सेमिनार में उपस्थित कॉबी से जुड़े उद्योगपति ।
दिनांक 24-08-22
बहादुरगढ़ स्थित कोबी कार्यालय, Akm Tower में ईपीएफओ की मीटिंग में आदरणीय मैडम कमिश्नर निधि सिंह जी, कैलाश चंद जी ने जिले से आए हुए उद्योगपतियों एव कोबी के सदस्यो के साथ साथ रोहतक से भी आए हुए उद्योगपतियों के साथ अपने विचार साझा किए। उद्योगों के प्रतिनिधियों की तरफ से भी अपने कर्मचारियों को विभाग से होने वाली समस्या को भी रखा गया।
विभाग द्वारा आश्वाशन दिया गया आने वाले दिनों में और भी ऐसे ही मीटिंग की जाएगी और उद्योगों के माध्यम से कर्मचारियों के हित के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। कमिश्नर निधि सिंह जी ने कहा कि कोबी को झज्जर जिले के लिए अभियान का हिस्सा बनाया जाएगा
ताकि विभाग और एसोसिएशन मिल कर ईपीएफओ से सबंधित कोई भी जानकारी या अन्य कोई समाधान को किया जाए और ज्यादा से ज्यादा कर्मचारियों को ईपीएफ का फायदा मिले। मीटिंग में लगभग 80 के आसपास उद्योगपति शामिल हुए। जिनमे सत्यवीर हुडा, रमेश गुप्ता, सतीश अग्रवाल, दीपक शर्मा, प्रदीप कोल, अशोक मित्तल, पुरषोत्तम गोयल, दीपक सहनी, गणेश गुप्ता, समोना सरीन, विकास गुप्ता, सुरिंदर, राजकुमार गिल, जयदीप,और प्रधान प्रवीण गर्ग आदि मौजूद रहे ।
इस सेमीनार को सफ़ल बनाने के लिए EPFO से मैडम कमिश्नर निधि सिंह जी, कैलाश चंद जी व अन्य सह-कर्मियों और सभी साथी उद्योगपतियों का बहुत बहुत धन्यवाद |