District-Level PMFME Promotion Event Held by COBI
जिला स्तरीय प्रचार गतिविधि/कार्यक्रम का आयोजन
आज दिनांक 30 जुलाई 2024 को कॉन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज (COBI) के कार्यालय में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना (PMFME) के तहत जिला स्तरीय प्रचार गतिविधि/कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बहादुरगढ़ के मननिया तहसीलदार महोदय श्री रविंदर शर्मा जी, बीडीपीओ श्री उम्मेद सिंह जी और जिला एमएसएमई केंद्र, झज्जर- बहादुरगढ़, श्रीमती नीलिमा जी द्वारा की गई।
साथ ही कनफ़ेडरेशन ऑफ़ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज़ के माननीय कार्यकारिणी सदस्य एवं झज्झर ज़िले के विभिन्न ओद्योगिक क्षेत्रों से आए उद्योगपति श्री विकास गुप्ता जी, श्री संजय जैन जी, श्री पवन गर्ग जी, श्री मनोज कुमार जी और अन्य उद्यमियों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर श्रीमती नीलिमा जी ने उपस्थित उद्यमियों को पी.एम.एफ़.एम.ई. योजना के बारे में जानकारी दी और एमएसएमई के लिए लाभकारी अन्य योजनाओं के बारे में भी विस्तार से समझाया।
एमएसएमई उद्योग हमारे क्षेत्र, ज़िले और देश की प्रगति का एक बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। सरकार द्वारा बनाई गई इस तरह की योजनाएँ इन उद्योगों को और मज़बूती प्रदान करने में अत्यंत सहायक रहती हैं। इन योजनाओं के तहत छोटे उद्योगों को विकसित होने के लिए वित्तीय सहायता के साथ साथ प्रोत्साहन भी मिलता है।
कनफ़ेडरेशन ऑफ़ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज़ के अध्यक्ष श्री प्रवीण गर्ग जी सभी कोबी सदस्यों और झज्जर जिले के उद्यमियों की ओर से एमएसएमई विभाग, उपस्थित माननीय तहसीलदार महोदय और जिला प्रशासन का, उनके निरंतर प्रयासों के लिए, धन्यवाद करते हैं।
ज़िला प्रशासन जिस तरह से इन लाभकारी योजनाओं के बारे में उद्यमियों और आम जन को जागरूक करने और सुनिश्चित करने के लिए कि अधिकतम एमएसएमई इनका लाभ उठा सकें, ऐसे शानदार कदम उठा रहे हैं, वह अत्यंत सराहनीय है। हम झज्झर ज़िले के सभी उद्योगों और उद्यमियों की ओर से ज़िला प्रशासन का तहे दिल से आभार व्यक्त करते हैं।
धन्यवाद
टीम कोबी
हेल्पलाइन- 7500100080