Confederation of Bahadurgarh Industries: Support Democracy Through Voting
नमस्कार
कनफ़ेडरेशन ऑफ़ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज़ द्वारा सभी मतदाताओं को जागरूक करने हेतु झज्झर ज़िले के ओद्योगिक क्षेत्रों में होर्डिंग्स और बैनर लगाकर ज़िले के सभी मतदाताओं को आने वाली 25 मई (शनिवार) को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हुए वोट डालकर अपने कर्तव्य को निभाने और प्रजातंत्र प्रणाली में सहयोग देने की अपील की।
कनफ़ेडरेशन ऑफ़ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज़ के अध्यक्ष श्री प्रवीण गर्ग, उपाध्यक्ष श्री विपिन बजाज, महा सचिव श्री प्रदीप कौल, कोषाध्यक्ष श्री अशोक कुमार मित्तल, और कोबी के माननीय कार्यकारिणी सदस्य और झज्झर ज़िले के उद्योगपति श्री सुरेन्द्र विशिष्ट, श्री रवि चमरिया, श्री दीपक शर्मा, श्री सुनील गर्ग, श्री पुरशोत्तम गोयल, श्री गणेश गुप्ता, श्री मनीष गुप्ता, श्री नवल गर्ग, श्री जितेंद्र कुमार, श्री तिलक राज गर्ग, श्री विकास गुप्ता, श्री अंकुर मित्तल सहित अन्य कोबी सदस्यों ने इस अभियान की पहल करते हुए ज़िले के सभी निवासियों से लोकतंत्र को मज़बूत बनाने हेतु अपने बहुमूल्य वोट के रूप में योगदान देने का निवेदन किया।
आप सभी से विनम्र अनुरोध है कि अपने देश और प्रजातंत्र के सशक्तिकरण के लिए 25 मई 2024 (शनिवार) को एक सच्चे नागरिक होने का कर्तव्य निभाते हुए समय से मतदान देकर राष्ट्र निर्माण में अपना बहुमूल्य सहयोग दें।
आभार
टीम कोबी
हेल्पलाइन- 7500100080