Confederation of Bahadurgarh Industries Hosted Press Meet on Next Generation 2.0 Reforms
नमस्कार,
आज दिनांक 25 सितंबर 2025 को कन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज (कोबी) कार्यालय में नेक्स्ट जनरेशन 2.0 रिफॉर्म्स – बचत उत्सव के उपलक्ष्य में एक भव्य प्रेस वार्ता आयोजित की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री ओम प्रकाश धनकड़ जी उद्योगपतियों और प्रेस के साथियों के साथ वार्ता करने के लिए मौजूद रहे। साथ ही बीजेपी के झज्जर जिले के अध्यक्ष श्री विकास वाल्मीकि, बहादुरगढ़ नगर परिषद की चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठी, बहादुरगढ़ विधान सभा प्रत्याशी श्री दिनेश कौशिक, बीजेपी के पूर्व झज्जर
जिला अध्यक्ष राजपाल जांगरा, दिनेश कौशिक और भारतीय जनता पार्टी के अन्य कर्मठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।
झज्जर जिले के उद्योगों का प्रतिनिधित्व करते हुए बीजेपी के झज्जर जिले के जीएसटी संयोजक एवं कन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष प्रवीण गर्ग, महासचिव प्रदीप कौल, संयुक्त सचिव सुरेंद्र वशिष्ठ, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार मित्तल, कोबी के माननीय कार्यकारिणी सदस्य सुनील गर्ग, तिलक राज गर्ग, विजेंदर गुलाटी, राजेश गर्ग, अंकुर मित्तल, विकास गुप्ता, अनिल गोयल, अमरीक सिंह लाल, सहित अन्य कोबी सदस्य एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
झज्जर जिले के बीजेपी के जीएसटी सह संयोजक प्रमोद बंसल, सारिका बंसल एवं गौरव सैनी भी प्रेस वार्ता में उपस्थित रहे।
साथ ही झज्जर जिले के उद्योगपति, व्यापारी तथा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ कन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष एवं भाजपा जीएसटी संयोजक श्री प्रवीण गर्ग ने अतिथियों का स्वागत कर किया।
नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी 2.0 रिफॉर्म्स – उद्योग और नागरिकों के लिए राहत
प्रेस वार्ता में विस्तार से बताया गया कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में लागू किए गए नेक्स्ट-जनरेशन जीएसटी 2.0 रिफॉर्म्स देश की अर्थव्यवस्था को नई गति देने वाले हैं। इसमें पहले की 4 टैक्स स्लैब को घटाकर केवल 2 (18% और 5%) किया गया है। लगभग 400 वस्तुओं पर टैक्स दरों में सुधार किया गया है, जिनमें से 149 रोजमर्रा की वस्तुएँ जैसे – दूध, नोटबुक, पेंसिल, क्रेयॉन और जीवन रक्षक दवाइयाँ अब 0% जीएसटी श्रेणी में आ गई हैं।
विशेष लाभ उद्योगों और किसानों को
जूता उद्योग को बड़ी राहत देते हुए अब ₹2500 तक के फुटवियर पर केवल 5% GST लागू होगा। किसानों के लिए डीज़ल इंजन, ट्रैक्टर, टायर्स एवं अन्य कृषि उपकरणों पर दर घटाकर 5% कर दी गई है। इसी तरह टीवी, फ्रिज, एसी, टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोबाइल्स पर टैक्स 28% से घटाकर 18% किया गया है। जीवन बीमा और कई जीवन रक्षक दवाइयों को भी 0% जीएसटी में शामिल कर जनता को राहत दी गई है।
आर्थिक और सामाजिक प्रभाव
जीएसटी 2.0 रिफॉर्म्स से न केवल आम नागरिक का जीवन आसान होगा और घरेलू बजट पर बोझ कम होगा, बल्कि एमएसएमई और लघु उद्योग भी संगठित ढंग से कार्य कर पाएँगे। उत्पादन लागत घटेगी, निर्यात को प्रोत्साहन मिलेगा, आयात पर निर्भरता घटेगी और राजस्व वृद्धि से देश का बुनियादी ढांचा व रक्षा तंत्र और अधिक मज़बूत होगा।
इन सुधारों से विशेष रूप से लाभान्वित होगा। यह जिला फुटवियर, रेलवे, रक्षा, पैकेजिंग, दवा, कृषि उपकरण और अन्य क्षेत्रों में पहले से ही महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है और अब मेक इन इंडिया तथा मेड इन इंडिया मिशन में और अधिक मजबूती से अपनी भूमिका निभाएगा।
भारतीय जनता पार्टी के माननीय राष्ट्रीय सचिव श्री ओम प्रकाश धनकड़ जी ने प्रेस वार्ता का संबोधन करते हुए कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में संशोधित नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी 2.0 आम जन जीवन, उद्योगों, औद्योगिक कर्मचारियों, किसानों, सभी के लिए एक बेहद बड़ा दीपावली का तोहफा साबित हुआ है
प्रेस वार्ता का समापन भाजपा झज्जर जिला अध्यक्ष श्री विकास वाल्मीकि जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।
आभार
टीम कोबी




