Confederation of Bahadurgarh Industries (COBI) Extends Support to Punjab Flood Victims
नमस्कार
कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज (कोबी) के अध्यक्ष प्रवीण गर्ग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दिनांक 5 सितम्बर, शुक्रवार को माननीय झज्जर उपायुक्त महोदय श्री स्वप्निल रविन्द्र पाटिल जी की अध्यक्षता में जिला सचिवालय में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में माननीय उपायुक्त महोदय के साथ माननीय अतिरिक्त उपायुक्त महोदय श्री जगनिवास जी और झज्जर ज़िले के उद्योगों का प्रतिनिधित्व करते हुए कन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज़ (कोबी) के अध्यक्ष प्रवीण गर्ग, महासचिव प्रदीप कौल और संयुक्त सचिव सुरेंद्र वशिष्ठ विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक का उद्देश्य पंजाब राज्य में आई विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित परिवारों को त्वरित राहत पहुँचाना और समाज के प्रति उद्योग जगत के उत्तरदायित्व को साझा करना था। बाढ़ से प्रभावित लोगों की पीड़ा और कठिनाइयों को देखते हुए, झज्जर ज़िले के बड़े उद्योग एवं माध्यम व छोटे उद्योगों ने मानवीय आधार पर आगे बढ़कर सहयोग प्रदान किया।
इस राहत अभियान में जी बी ओवरसीज, ए.डी.एस. स्पिरिट्स, जे.के. सीमेंट वर्क्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, डेंसो हरियाणा, रिलैक्सो फुटवियर, यूएनओ मिंडा, पारुल रबर प्रोडक्ट्स, ए.के. मित्तल एण्ड एसोसिएट्स, आर.के. ब्रश, नोवेक्स इंडिया, कॉम्पैक्ट प्लाइबोर्ड्स, मेरीनो पॉली पैक, बजाज इंजीनियरिंग एण्ड कंसल्टेंट्स कम्पनी, दूर्वा प्लास्टिक, ब्लेस टूलिंग सिस्टम, एसोसिएटेड इंडस्ट्रीज़, न्यू होराइजन निट्स, विशिष्ट पैकेजिंग, जय शिव प्लाईवुड, श्री श्याम एंटरप्राइज़, शिवा एंटरप्राइजेज, ब्रह्म समाज सेवा समिति, एमफोर्ट फुटवियर्स सहित अनेक उद्योगों ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए बढ़-चढ़कर योगदान दिया।
इसके अतिरिक्त फुटवियर उद्योगों की ओर से सहयोग स्वरूप बाढ़ पीड़ितों के लिए बड़ी मात्रा में फुटवियर उपलब्ध कराए गए ताकि प्रभावित परिवारों को राहत मिल सके।
सभी सहयोगी उद्योगों द्वारा संकलित राशि एवं राहत सामग्री को रविवार को माननीय उपायुक्त महोदय श्री स्वप्निल रविन्द्र पाटिल जी द्वारा पंजाब रवाना कर दिया गया। यह पहल न केवल उद्योग जगत की सामाजिक संवेदनशीलता और मानवीय दायित्व का प्रतीक है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि किसी भी आपदा की घड़ी में उद्योग जगत सदैव समाज के साथ खड़ा है।
आभार
टीम कोबी
हेल्पलाइन- 7500100080