Confederation of Bahadurgarh Industries (COBI) Celebrates Its 4th Annual Day with Grandeur and Enthusiasm
झज्जर जिले के समस्त उद्योगों का प्रतिनिधित्व करने वाली अग्रणी औद्योगिक संस्था कॉन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज़ (कोबी) ने आज अपने कार्यालय परिसर में अपना चतुर्थ वार्षिक दिवस (एनुअल डे) गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया। इस अवसर पर संस्था के सफलतापूर्वक पूर्ण हुए चार वर्षों की उपलब्धियों, संघर्षों और निरंतर प्रगति की यात्रा को साझा किया गया। कार्यक्रम में कन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री प्रवीण गर्ग, महासचिव श्री प्रदीप कौल, संयुक्त सचिव श्री सुरेंद्र वशिष्ठ, कोषाध्यक्ष श्री अशोक कुमार मित्तल, कोबी के माननीय कार्यकारिणी सदस्य एवं झज्जर जिले के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़े माननीय उद्योगपति एवं सहयोगी सदस्य श्री सत्यवीर हुड्डा, श्री केदार सिंह भदौरिया, श्री सतीश अग्रवाल, श्री पुरुषोत्तम गोयल, श्री दीपक शर्मा, श्री तिलक राज गर्ग, श्री रवि चमड़िया, श्री विजेंदर गुलाटी, श्री नवल गर्ग, श्री राजेश गर्ग, श्री आर.बी. यादव, श्री नरेंद्र सिंघल, श्री संजय जैन, श्री महेश वशिष्ठ, श्री रवींद्र गुप्ता, श्री राजीव भयानी, श्री अशोक कुमार, श्री राकेश गोयल, श्री अनिल गोयल, श्रीमती रिंकी कपूर, श्री दीपक साहनी, श्री दुर्गेश धवन एवं अन्य सदस्य बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे, जिससे आयोजन की गरिमा और अधिक बढ़ गई।
कार्यक्रम के दौरान पिछले चार वर्षों में कन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज द्वारा जिला झज्जर के सभी उद्योगों के हित में किए गए महत्वपूर्ण प्रयासों और उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। झज्जर जिले के सभी उद्योगों के लिए, उद्योगों से संबंधित किसी भी समस्या का समाधान दिलवाने हेतु कोबी सदैव प्रतिबद्ध रूप से काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी। इसके अतिरिक्त, झज्जर जिले के सभी उद्योगों से जुड़ी सड़कों, बिजली, जीएसटी संबंधित, सुरक्षा एवं प्रशासनिक समन्वय जैसे जमीनी मुद्दों पर कोबी ने लगातार उद्योगों की सशक्त आवाज़ बनकर कार्य किया और आगे भी एक छत के नीचे उद्योगों के लिए सभी विभागों से संबंधित कार्यों को करने में सक्षम है और सदैव करती रहेगी।
इस अवसर पर कन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री प्रवीण गर्ग ने सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोई भी संस्था केवल नाम से नहीं चलती, बल्कि उसे आगे बढ़ाने में लोगों का विश्वास, सहयोग और सामूहिक प्रयास सबसे महत्वपूर्ण होते हैं। उन्होंने कहा कि इतने कम समय में कोबी को इस मुकाम तक पहुँचाने में प्रत्येक सदस्य का अत्यंत महत्वपूर्ण और बहुमूल्य योगदान रहा है, और यही है एकजुटता संस्था की सबसे बड़ी ताकत है।
भविष्य में भी कोबी उद्योगों के हितों की रक्षा, झज्जर जिले के औद्योगिक विकास को नई दिशा देने तथा प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर समस्याओं के समाधान के लिए पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करती रहेगी।
आभार
टीम कोबी






