COBI Raises Concern Over Electricity Tariff Hike, Plans Resolution Strategy
कल दिनांक 30 जून 2025 को कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज़ (कोबी) द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विद्युत शुल्कों (fixed charges & unit charges) में हाल ही में की गई भारी वृद्धि पर गहन चर्चा की गई। इस बैठक में कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष विपिन बजाज, महासचिव प्रदीप कौल, संयुक्त सचिव सुरेंद्र वशिष्ठ, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार मित्तल सहित कार्यकारिणी सदस्य व झज्जर जिले के प्रमुख उद्योगपतिगण पुरुषोत्तम गोयल, तिलक राज गर्ग, विजेंद्र गुलाटी, अमृत गोयल, सुनील गर्ग, दीपक साहनी, अनिल गर्ग, विकास गुप्ता, सचिन गर्ग, सतीश अग्रवाल, चिराग सिंघल, बिमल बत्रा, रवि चमड़िया सहित अन्य उद्योग प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में विशेष रूप से यूएचबीवीएन तथा एचआरसी द्वारा दिनांक 8 अप्रैल 2025 को जारी सर्कुलर के तहत विद्युत फिक्स्ड चार्ज में की गई अत्यधिक वृद्धि पर चिंता जताई गई। यह वृद्धि 80% से अधिक है, जो कि उद्योगों, विशेषकर एमएसएमई उद्योगों के लिए असहनीय है।
कोबी पहले भी इस विषय पर हरियाणा य के माननीय मुख्यमंत्री, हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (एचआरसी) एवं विद्युत वितरण निगम (यूएचबीविन) को पत्र लिखकर यह मांग कर चुका है कि इस सर्कुलर को वापस लिया जाए।
बैठक में यह भी साझा किया गया कि आगामी 12 जुलाई 2025 को गुरुग्राम में चिया (CHIA, Haryana) जो ही हरियाणा की इंडस्ट्री असिसिएशंस की एसोसिएशन है, उनके साथ एक अहम बैठक होने जा रही है, जिसमें कोबी का प्रतिनिधिमंडल भाग लेकर अन्य औद्योगिक संगठनों के साथ इस विषय पर संयुक्त विचार-विमर्श करेगा और ठोस समाधान हेतु रणनीति तैयार की जाएगी। कोबी पूर्ण प्रयासरत है कि इस समस्या का शीघ्र समाधान निकले और यह सर्कुलर तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए।
कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज (कोबी) समस्त उद्योगपतियों की ओर से यह अपील करता है कि हरियाणा सरकार, एचआरसी और यूएचबीविन इस गंभीर विषय पर जल्द संज्ञान लें और औद्योगिक क्षेत्र को राहत प्रदान करने हेतु इस सर्कुलर को वापस लें, जिससे प्रदेश में औद्योगिक गतिविधियों को गति मिल सके और रोजगार एवं राजस्व दोनों की रक्षा हो सके।
आभार
टीम कोबी
हेल्पलाइन- 7500100080