COBI Presents Industry Inputs Ahead of the Haryana Budget to Support a Developed and Educated India
झज्जर जिले के समस्त उद्योगों का नेतृत्व करने वाली औद्योगिक संस्था कॉन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज (कोबी) के प्रतिनिधिमंडल ने बजट से पूर्व हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी को पत्राचार द्वारा, उद्योगों से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण सुझावों एवं मुद्दों को रखा। प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा एवं झज्जर जिले के औद्योगिक विकास, श्रमिक कल्याण तथा पिछले वित्तीय वर्ष बजट में की गई घोषणाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से संबंधित विषयों को विस्तार से साझा किया।
कॉन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री प्रवीण गर्ग ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल द्वारा उठाए गए प्रमुख सुझावों में सबसे पहले कर्मचारियों एवं उनके परिवारों के समग्र विकास से जुड़ा विषय रखा गया। उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री जी की विकसित भारत एवं शिक्षित भारत की परिकल्पना जिसने देश के विकास को एक नई गति प्रदान की है, उसके अनुरूप उद्योगों में कार्यरत कर्मचारियों के बच्चों के लिए डे-केयर एवं शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु सरकार से सहयोग का अनुरोध किया। इसके अंतर्गत यह सुझाव दिया गया कि सरकार द्वारा जिले में उपयुक्त सरकारी जमीन अथवा सरकारी भवन उपलब्ध कराए जाएं, ताकि उद्योगों के सहयोग से कर्मचारियों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा सके और देश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में उद्योग जगत भी अपना सक्रिय योगदान दे सके। साथ ही बच्चों के लिए बेसिक वैल्यूज, नैतिक शिक्षा तथा स्किल डेवलपमेंट जैसे कार्यक्रम उद्योगों के सहयोग से संचालित किए जा सकें।
इसके अतिरिक्त, झज्जर जिले के सभी उद्योगों की ओर से कॉन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज के माध्यम से यह सुझाव भी रखा गया कि पिछले वित्तीय बजट में उद्योगों एवं कर्मचारियों से संबंधित जो घोषणाएं की गई थीं—जैसे ईएसआई अस्पताल, ईडब्ल्यूएस से जुड़ी सुविधाएं, कर्मचारियों के लिए डोरमेट्री सुविधा, एमएसएमई योजनाएं तथा औद्योगिक क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं के विकास से संबंधित घोषणाएं—उनका वर्तमान में क्या स्थिति है, इस पर भी सरकार द्वारा स्पष्ट मार्गदर्शन देने का निवेदन किया गया। यदि ये घोषणाएं अभी तक पूर्ण नहीं हुई हैं, तो आगामी बजट में नई घोषणाएं करने से पूर्व पूर्ववर्ती घोषणाओं की समीक्षा करते हुए उन्हें शीघ्र पूर्ण करने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी भी साझा करने का निवेदन किया।
उद्योग देश की प्रगति का एक महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। यदि उद्योगों में कार्यरत कर्मचारी स्वस्थ होने, उनके बच्चे अच्छी शिक्षा लेंगे, उद्योगों को मिल सुविधा जैसे पीने का पानी, साफ सड़कें, बेहतर कनेक्टिविटी, आधुनिक फायर स्टेशन इत्यादि जैसे सुविधाएं अच्छे से मिलेंगी तो परिणामस्वरूप उत्पादन बढ़ेगा और उद्योगों द्वारा दिए गए राजस्व में वृद्धि होगी। जिससे देश दुगनी गति से प्रगति कर सकेगा। हमारा माननीय प्रधानमंत्री एवं हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री जी से यही निवेदन है कि नई घोषणाओं के साथ पूर्व में की गई घोषणाओं की भी समीक्षा की जाए ताकि जमीनी स्तर पर उन्हें बेहतर ढंग से लागू किया जा सकें जिससे हमारा देश प्रगति की ओर अग्रसर रहे। और साथ साथ एक मुख्य सुझाव है कि जिले उद्योगों द्वारा अर्जित किए गए राजस्व का कुछ हिस्सा, पहले से चल रहे उद्योगों और औद्योगिक क्षेत्रों के विकास और निर्माण कार्यों में लगाया जाए।
कोबी ने यह भी अवगत कराया कि पिछले वर्ष अनधिकृत औद्योगिक क्षेत्रों को अधिकृत कराने हेतु सरकार द्वारा जो घोषणा की गई थी, उसके लिए एक सरकारी पोर्टल प्रारंभ किया गया है, परंतु वर्तमान में उस पोर्टल पर स्पष्ट दिशा-निर्देशों एवं मार्गदर्शन की अत्यधिक आवश्यकता है । अतः अनुरोध किया गया कि इस विषय पर भी उचित मार्गदर्शन प्रदान किया जाए, ताकि प्रभावित क्षेत्र एवं उद्योग शीघ्रातिशीघ्र इसका लाभ उठा सकें। साथ ही उद्योगों की समस्याओं एवं सुझावों के त्वरित और प्रभावी समाधान के लिए मासिक सिंगल विंडो प्रणाली स्थापित किए जाने का भी निवेदन किया गया, जिससे एक ही मंच पर सभी विभागों के साथ उद्योग संबंधी मुद्दों का निस्तारण संभव हो सके इससे सभी विभागों में भी बेहतर तालमेल स्थापित किया जा सकेगा
कोबी द्वारा जीएसटी से संबंधित सुझाव पहले ही उद्योगों की ओर से सरकार के समक्ष रखे जा चुके हैं, जिन पर भी सकारात्मक विचार किए जाने का आग्रह किया गया। इन सभी विषयों पर झज्जर जिले के उद्योगों की ओर से कॉन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री प्रवीण गर्ग, उपाध्यक्ष श्री विपिन बजाज, महासचिव श्री प्रदीप कौल, संयुक्त सचिव श्री सुरेंद्र वशिष्ठ, कोषाध्यक्ष श्री अशोक कुमार मित्तल, माननीय कार्यकारिणी सदस्य श्री पुरुषोत्तम गोयल, श्री सुनील गर्ग, श्री तिलक राज गर्ग, रवि चमड़िया, सहित अन्य कोबी सदस्यों ने माननीय प्रधानमंत्री एवं हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष अपने सुझाव रखे ओर कहा के नई घोषणाएं तो देश की प्रगति के लिए आवश्यक हैं परंतु पूर्व में की गई घोषणाओं पर भी कार्य करते हुए उन्हें जमीनी स्तर पर लागू करना अत्यंत आवश्यक है, हमारा निवेदन है कि इन सभी मुद्दों पर गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेते हुए शीघ्र उचित कदम उठाए जाएं।
आभार
टीम कोबी
