COBI Organizes Property Tax Settlement Camp
कंफेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री प्रवीण गर्ग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बहादुरगढ़ नगर परिषद की चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठी जी और कार्यकारी अधिकारी श्री संजय रोहिल्ला जी की देखरेख में सोमवार, दिनांक 20 जनवरी 2025 सुबह 11 बजे से कंफेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज के कार्यालय में संपत्ति कर समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
समय – सुबह 11 बजे से
स्थान – कोबी कार्यालय, ए के एम टावर, गणपति धाम इंडस्ट्रियल एरिया, बहादुरगढ़
लोकेशन – https://maps.app.goo.gl/9o2nDQSEkrohMKsD6
इस शिविर में बहादुरगढ़ नगर परिषद के अधीन आने वाली संपत्ति के संपत्ति कर (House Tax) जमा करने तथा संपत्ति कर से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
इसका मुख्य उद्देश्य संपत्ति कर से जुड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान करना और करदाताओं को सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराना है। शिविर में उपस्थित लोग संपत्ति कर जमा करने, लंबित कर राशि को स्पष्ट करने और किसी भी प्रकार की विसंगतियों को हल करने का सीधा लाभ उठा सकेंगे।
कंफेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज हमेशा से उद्योगों और कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।
आप सभी से अनुरोध है कि 20 जनवरी 2025 को सुबह 11 बजे इस शिविर में पधारें और इसका लाभ उठाएं।
धन्यवाद
टीम कोबी
हेल्पलाइन- 7500100080