COBI Organizes Key Meeting on Industrial Concerns Under the Guidance of Hon’ble Deputy Commissioner, Jhajjar
झज्जर जिले के सभी उद्योगों का नेतृत्व करने वाली औद्योगिक संस्था कॉन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज (कोबी) ने आज माननीय उपायुक्त महोदय श्री स्वप्निल रविंद्र पाटिल (आई ए एस) के मार्गदर्शन में मिनी सचिवालय, झज्जर के कॉन्फ्रेंस हॉल में उद्योगों से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की । इस बैठक में जिले के सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जिनके समक्ष झज्जर जिले में स्थित लगभग 28 औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़ी आधारभूत सुविधाओं, अवसंरचना तथा औद्योगिक विकास से संबंधित समस्याओं को विस्तारपूर्वक रखा गया।
झज्जर जिले के सभी उद्योगों और क्षेत्रीय औद्योगिक संस्थाओं की ओर से उनकी बात रखने हेतु कन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री प्रवीण गर्ग, संयुक्त सचिव श्री सुरेंद्र वशिष्ठ, कोबी के माननीय कार्यकारिणी सदस्य श्री श्री पुरुषोत्तम गोयल, श्री सुनील गर्ग, श्री अंकुर मित्तल, श्री अनिल गोयल, श्री दीपक शर्मा, श्री राजेंद्र मोहन भार्गव, श्री इंदर सिंह, श्री युवराज, श्री गुलाब सिंह, श्री दीपक गुप्ता, श्री हंसराज सहित झज्जर जिले के अन्य उद्योगपति व कोबी सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान कोबी द्वारा अवगत कराया गया कि झज्जर जिला हजारों उद्योगों का केंद्र है, जो लाखों श्रमिकों को रोजगार प्रदान करता है और राजस्व सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, इसके बावजूद अधिकांश औद्योगिक क्षेत्र आज भी मूलभूत नागरिक सुविधाओं के अभाव से जूझ रहे हैं। औद्योगिक क्षेत्रों में सीवर ओवरफ्लो, टूटे या खुले सीवर ढक्कन, स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम की कमी के कारण जलभराव, पीने के पानी की अनुपलब्धता, खराब या बंद स्ट्रीट लाइटें, पार्कों व ग्रीन बेल्ट का डंपिंग यार्ड में तब्दील होना, सफाई व्यवस्था की बदहाली तथा अवैध अतिक्रमण जैसी समस्याएं प्रमुख रूप से सामने रखी गईं।
कोबी ने यह भी बताया कि जिले के लगभग सभी औद्योगिक क्षेत्रों की सड़कों की स्थिति अत्यंत खराब है।
बिजली आपूर्ति से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करते हुए कोबी ने औद्योगिक क्षेत्रों के लिए सुनियोजित पावर इंफ्रास्ट्रक्चर, नियमित मेंटेनेंस व्यवस्था तथा आगामी गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए नए पावर सब-स्टेशन की प्रगति पर अद्यतन जानकारी की मांग की। स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं श्रमिक कल्याण के अंतर्गत यह बताया गया कि बजट में घोषित बहादुरगढ़ के नए ई एस आई सी अस्पताल का उद्घाटन अब तक नहीं हुआ है तथा जिले में मौजूद ईएसआईसी डिस्पेंसरी और पी एच सी में से कोई भी औद्योगिक क्षेत्रों में स्थित नहीं है। साथ ही औद्योगिक क्षेत्रों में आधुनिक अग्निशमन सुविधाओं, श्रमिकों के बच्चों के लिए डे-केयर तथा कौशल विकास केंद्र की भी आवश्यकता पर बल दिया गया।
बैठक में औद्योगिक विकास एवं सुशासन के लिए मासिक सिंगल विंडो सिस्टम की स्थापना, जिले के राजस्व का उपयोग मौजूदा औद्योगिक क्षेत्रों के विकास हेतु किए जाने, ट्रांसपोर्ट नगर एवं ड्राई पोर्ट की स्थापना, पूर्व बजट में घोषित श्रमिक डॉरमेट्री निर्माण की लंबित घोषणा तथा अनधिकृत औद्योगिक क्षेत्रों के अनुमोदन/नियमितीकरण हेतु नए पोर्टल पर जागरूकता कार्यशालाओं के आयोजन जैसे महत्वपूर्ण सुझाव भी रखे गए। इसके साथ ही सीएसआर के अंतर्गत कंपनियों द्वारा किए जा रहे व्यय की पारदर्शिता एवं प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए माननीय उपयुक्त कार्यालय के माध्यम से वार्षिक समेकित रिपोर्ट प्रस्तुत करने का प्रस्ताव भी दिया गया।
माननीय उपायुक्त महोदय एवं सभी विभागीय अधिकारियों ने बैठक के दौरान उठाई गई समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया तथा यह निर्णय लिया गया कि उपयुक्त महोदय के मार्गदर्शन में इस प्रकार की बैठकें मासिक आधार पर आयोजित की जाएंगी, ताकि उद्योगों की समस्याओं की समय पर सुनवाई हो सके और उनका त्वरित निवारण किया जा सके।
बिजली विभाग द्वारा बताया गया कि आने वाली गर्मियों से पहले सभी औद्योगिक क्षेत्रों के कंडक्टर बदले जाएंगे , ट्रांसफार्मर ठीक कर दिए जाएंगे और नए पावर स्टेशन शुरू किए जाएंगे ताकि गर्मियों में उद्योगों को पर्याप्त बिजली मिल सके।
साथ ही कौशल विकास योजना के तहत उद्योगों के कर्मचारियों के बच्चों के लिए बहादुरगढ़ बाल भवन में जगह देने का भी प्रयास किया जाएगा।
और पटौदा कारोला रोड और गणपति धाम औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों का निर्माण कार्य बहुत जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है।
एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्रों में जल्द खुले सीवर के ढक्कन लगाने और उनकी सफाई का कार्य पूरा कर दिया जाएगा साथ ही पीने के पानी की सप्लाई भी जल्द सुचारू रूप से शुरू कर दी जाएगी।
हमारा झज्जर जिले के सभी उद्योगों से अनुरोध है कि किसी भी प्रकार का कचरा सीवर में या कही भी खुले में ना डालें, कचरे का सही दंड से निपटान बेहद आवश्यक है।
कोबी ने जिला प्रशासन के सहयोगात्मक दृष्टिकोण के लिए माननीय उपयुक्त महोदय श्री स्वप्निल रवींद्र पाटिल जी आभार व्यक्त करते हुए आशा जताई कि इन प्रयासों से झज्जर जिले के औद्योगिक क्षेत्रों का समग्र विकास सुनिश्चित होगा।
आभार
टीम कोबी




