COBI Holds Key Meeting with HSIDC Officials under the Leadership of President Praveen Garg
कन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज (कोबी) के कार्यालय में संगठन के अध्यक्ष श्री प्रवीण गर्ग की अध्यक्षता में एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में एचएसआईआईडीसी के माननीय एक्स ई एन श्री राजीव डागर जी अपनी टीम के साथ विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में कन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री प्रवीण गर्ग, महासचिव श्री प्रदीप कौल, संयुक्त सचिव श्री सुरेन्द्र वशिष्ठ, कोषाध्यक्ष श्री अशोक कुमार मित्तल सहित कोबी के माननीय कार्यकारिणी सदस्य श्री पुरशोत्तम गोयल, श्री सुनील गर्ग, श्री गणेश गुप्ता, श्री तिलक राज गर्ग, श्री दीपक साहनी तथा अन्य माननीय सदस्य भी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान एचएसआईआईडीसी के अधीन आने वाले प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों सेक्टर 16, 17, 4बी, ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया और एम आई ई पार्ट ए एवं बी की मौजूदा स्थिति तथा एचएसआईआईडीसी द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई।
कोबी अध्यक्ष श्री प्रवीण गर्ग ने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य एचएसआईआईडीसी और उद्योगों के बीच संचार के अंतर को खत्म कर, औद्योगिक क्षेत्रों के विकास को तेज़ी से आगे बढ़ाना है।
माननीय एक्स ई एन श्री राजीव डागर जी ने बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं की जानकारी दी:
- सेक्टर 17 में सभी सड़कों का निर्माण एवं मरम्मत कार्य पूर्ण हो चुका है।
- सेक्टर 16 में सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
- सेक्टर 4बी में सड़क कार्य लगभग 30% पूरा हो चुका है।
- सेक्टर 16, 17, 4B में पीने के पानी की सप्लाई सुचारू रूप से चल रहे है।
- स्ट्रीट लाइट्स के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है।
- सीवरेज सफाई का कार्य भी नियमित रूप से चल रहा है।
एम आई ई पार्ट ए & बी से संबंधित जानकारी
- पानी की सप्लाई ट्रायल बेसिस पर शुरू की जा चुकी है—सुबह 9 बजे से 12 बजे तक
- पिछले वर्ष लगभग 35 करोड़ रुपये के टेंडर के अंतर्गत हुए कार्यों की समीक्षा की जाएगी और उनकी क्वालिटी चेक की जाएगी।
ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया की स्थिति
- पिछले वर्ष लगभग 7 करोड़ रुपये के टेंडर के अंतर्गत आरंभ कार्य पिछले 7–8 महीनों से बंद हैं।
- एक्स ई एन महोदय ने बताया कि ठेकेदार ने किसी कारणवश कार्य रोक रखा है, जिससे उद्योगों को काफी परेशानी हो रही है।
- इस संबंध में कोबी कार्यालय में जल्द ही ठेकेदार और एचएसआईआईडीसी अधिकारियों की बैठक आयोजित कर समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा।
- यदि ठेकेदार शीघ्र कार्य प्रारंभ नहीं करता, तो माननीय मुख्यमंत्री महोदय से अनुरोध कर उस ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी।
यह बैठक अत्यंत सकारात्मक और उत्पादक रही।
यह निर्णय लिया कि औद्योगिक क्षेत्रों के समग्र विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यों की गति बनाए रखने हेतु ऐसी रिव्यू मीटिंग्स हर 15–20 दिन में प्रशासन के साथ आयोजित की जाती रहेंगी।
आभार
टीम कोबी



