COBI Delegation Offers Farewell to Regional Officer Shailendra Arora Ji in Bahadurgarh
झज्जर ज़िले के सभी उद्योगों का प्रतिनिधित्व करते हुए आज कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज (कोबी) के अध्यक्ष श्री प्रवीण गर्ग, महासचिव श्री प्रदीप कौल, तथा कोबी की माननीय कार्यकारिणी के सदस्य श्री पुरुषोत्तम गोयल, श्री तिलक राज गर्ग एवं श्री रवि चमड़िया ने हरियाणा स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, जिला झज्जर के बहादुरगढ़ ऑफिस में रीजनल ऑफिसर श्री शैलेन्द्र अरोड़ा जी को उनके ट्रांसफर के उपलक्ष्य में फेयरवेल दिया और उनके उत्कृष्ट कार्यकाल के लिए आभार व्यक्त किया।
श्री शैलेन्द्र अरोड़ा जी का कार्यकाल उद्योगों के लिए अत्यंत सहयोगपूर्ण और परिणामकारी रहा। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए न केवल प्रभावी मॉनिटरिंग की, बल्कि उद्योगों को पर्यावरण नियमों का पालन कराने हेतु समय-समय पर मार्गदर्शन भी दिया। उनके नेतृत्व में जिला झज्जर क्षेत्र में प्रदूषण नियंत्रण संबंधी कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए, जिनका सीधा लाभ समाज, उद्योगों एवं औद्योगिक श्रमिकों को मिला।
श्री अरोड़ा जी का संतुलित, संवेदनशील और सकारात्मक प्रशासनिक दृष्टिकोण हमेशा याद रखा जाएगा। उनके द्वारा स्थापित समन्वय और संवाद की व्यवस्था ने उद्योगों और विभाग के बीच विश्वास को और मज़बूत किया।
इसके साथ ही कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज ने हरियाणा स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, जिला झज्जर के बहादुरगढ़ ऑफिस के नवनियुक्त रीजनल ऑफिसर श्री आशीष कौशिक जी का भी हार्दिक स्वागत किया। हम आशा करते हैं कि उनके मार्गदर्शन में उद्योगों एवं विभाग के बीच सहयोग और सुदृढ़ होगा तथा पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कार्य और अधिक प्रभावशाली तरीके से आगे बढ़ेंगे।
आने वाले समय में भी उद्योगों और विभाग के बीच सकारात्मक संवाद और सामंजस्यपूर्ण कार्यप्रणाली इसी प्रकार जारी रहेगी।
आभार
टीम कोबी


