COBI Delegation met Police Commissioner Sh. B Satish Balan Ji
नमस्कार
दिनांक 6 फ़रवरी 2025 को जिला झज्जर के माननीय कमिश्नर ऑफ़ पुलिस श्री बी. सतीश बालन जी (आईपीएस) के निमंत्रण पर कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज़ के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस लाइन, झज्जर में उनसे मुलाक़ात की। इस महत्वपूर्ण बैठक में झज्जर जिले के कमिश्नर ऑफ़ पुलिस श्री बी. सतीश बालन (आईपीएस) के साथ झज्जर डीसीपी श्री लोकेश कुमार (आईपीएस), झज्जर डीसीपी श्री दीपक कुमार (आईपीएस), बहादुरगढ़ डीसीपी श्री मयंक मिश्रा (आईपीएस), एसपी हिसार श्री शशांक कुमार (आईपीएस), एसपी पलवल श्री शुभम (आईपीएस) बैठक में उपस्थित रहे। झज्जर जिले के उद्योगों का प्रतिनिधित्व करते हुए कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज़ के अध्यक्ष श्री प्रवीण गर्ग, संयुक्त सचिव श्री सुरेंद्र वशिष्ठ, माननीय कार्यकारिणी सदस्य एवं झज्जर जिले के उद्योगपति श्री पुरुषोत्तम गोयल एवं श्री रवि चमरिया, वंडर सीमेंट से आशीष उपस्थित रहे।
इस बैठक में झज्जर जिले के उद्योगों के विकास से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा की गई। कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन के समक्ष अपने सुझाव और आवश्यकताओं को रखा, जिससे औद्योगिक क्षेत्र को और अधिक सशक्त एवं सुव्यवस्थित बनाया जा सके।
कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज़ के प्रतिनिधिमंडल ने साइबर क्राइम के बढ़ते खतरों को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों को जागरूक करने हेतु औद्योगिक क्षेत्रों में सेमिनार आयोजित करने का प्रस्ताव भी रखा। यह सेमिनार न केवल साइबर सुरक्षा से जुड़ी जानकारी देगा, बल्कि औद्योगिक कर्मचारियों को डिजिटल प्लेटफार्म पर सतर्कता बरतने के उपाय भी सुझाएगा। इस पहल का उद्देश्य डिजिटल युग में व्यापार और व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
झज्जर जिले के माननीय कमिश्नर ऑफ़ पुलिस महोदय ने सभी मुद्दों को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए उद्योगों एवं कर्मचारियों की सुरक्षा का पूर्ण आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम एक अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है, जिस पर सभी को जागरूक करना आवश्यक है। उन्होंने इस संबंध में शीघ्र ही झज्जर जिले के औद्योगिक क्षेत्रों में एक विशेष अभियान चलाने की बात कही । इस अभियान के अंतर्गत सेमिनार और बैठकों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विशेषज्ञों द्वारा साइबर क्राइम से बचाव के महत्वपूर्ण उपायों को साझा किया जाएगा।
इस तरह की बैठक को उद्योग और प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
आभार
टीम कोबी
हेल्पलाइन- 7500100080