COBI Delegation Meets CGST Additional Commissioner Anoop Kumar Ji to Discuss Industry Challenges
कन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज (कोबी) ने आज श्री. अनूप कुमार, अतिरिक्त आयुक्त, सीजीएसटी रोहतक और उनकीबतीम के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक कि जिसमें उद्योग जगत से जुड़े करदाताओं (टैक्सपेयर्स) द्वारा सामना की जा रही समस्याओं और चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस बैठक में कोबी के कोषाध्यक्ष श्री अशोक कुमार मित्तल ने भाग लिया। साथ ही कोबी के माननीय सदस्य श्री पंकज वशिष्ठ एवं एडविक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से श्री गौरव उपस्थित रहे और उन्होंने उद्योग जगत की ओर से उठाए जा रहे मुद्दों को विस्तारपूर्वक रखा।
बैठक के दौरान कन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज के कोषाध्यक्ष श्री अशोक कुमार मित्तल ने करदाताओं द्वारा सामना किए जा रहे विभिन्न महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर प्रकाश डाला, जिनमें निम्न प्रमुख बिंदु शामिल रहे:
कोबी के प्रतिनिधियों ने बताया कि उद्योग, सरकार के राजस्व में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं, इसलिए करदाताओं को सुचारु, पारदर्शी और समयबद्ध सेवाएँ प्रदान किया जाना अत्यंत आवश्यक है।
अतिरिक्त आयुक्त श्री. अनूप कुमार ने कोबी द्वारा प्रस्तुत सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और उनका संज्ञान लेते हुए आश्वस्त किया कि इन समस्याओं को संबंधित बोर्ड के समक्ष अग्रेषित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग उद्योग जगत के साथ लगातार बेहतर समन्वय और सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि करदाताओं को किसी प्रकार की अनावश्यक असुविधा न हो।
कोबी के कोषाध्यक्ष श्री अशोक कुमार मित्तल ने बैठक के अंत में सी जी इस टी रोहतक टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रकार की संवादात्मक बैठकें उद्योग और विभाग के बीच विश्वास एवं पारदर्शिता बढ़ाने में अत्यधिक सहायक सिद्ध होती हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि उठाए गए मुद्दों पर शीघ्र और सकारात्मक समाधान प्राप्त होंगे।
कन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज (कोबी) उद्योग जगत की समस्याओं को सरकार और संबंधित विभागों तक पहुँचाने तथा समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत है और आगे भी इसी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करता रहेगा।
आभार
टीम कोबी


