COBI Delegation Holds Courtesy Meeting with Jhajjar District Administration Ahead of 2026 to Discuss Industrial Development
कन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज
वर्ष 2026 की पूर्व संध्या पर जिला झज्जर के समग्र औद्योगिक विकास एवं उद्योगों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर सार्थक संवाद के उद्देश्य से कन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज़ (कोबी) के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने जिला झज्जर के माननीय डिप्टी कमिश्नर श्री स्वप्निल रवींद्र पाटिल (आई ए इस), श्री जगनिवास (एच सी एस) एडीसी, श्री लोगेश कुमार (आईपीएस), पुलिस अधीक्षक, झज्जर; श्री मयंक मिश्रा (आईपीएस), डीसीपी बहादुरगढ़; श्री अभिनव सिवाच (आई ए इस), एसडीएम बहादुरगढ़; उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड के संबंधित सभी उच्च अधिकारी, श्रीमती सरोज चौधरी – डिप्टी एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर, जिला झज्जर, बहादुरगढ़ सहित अन्य विभाग जिनमें फायर विभाग, नगर परिषद, प्रदूषण नियंत्रण विभाग, जिला इंडस्ट्रीज सेंटर, एमएसएमई, टाउन प्लानिंग, एचएसआईआईडीसी, जीएसटी विभाग एवं अन्य सभी जिला अधिकारियों से मुलाकात की और नए साल की शुभकामनाएं दी।
भेंट के दौरान झज्जर जिले की समस्त औद्योगिक इकाइयों से संबंधित कानून-व्यवस्था, सुरक्षा, विद्युत आपूर्ति, कर प्रशासन, प्रशासनिक समन्वय एवं उद्योगों के अनुकूल वातावरण सृजित करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। कोबी प्रतिनिधिमंडल ने उद्योगों की वर्तमान चुनौतियों से अधिकारियों को अवगत कराते हुए उनके शीघ्र समाधान हेतु सहयोग का अनुरोध किया। जिला प्रशासन द्वारा उद्योगों के हित में सकारात्मक आश्वासन दिया गया तथा भविष्य में निरंतर समन्वय एवं संवाद बनाए रखने पर सहमति व्यक्त की गई।
आभार
टीम कोबी





