COBI Collective Efforts Lead to Positive Development on Recognition of Unauthorized Industrial Areas in Haryana
झज्जर जिले के सभी उद्योगों का नेतृत्व कर रही औद्योगिक संस्था कॉन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज (कोबी) के निरंतर, अथक एवं सामूहिक प्रयासों तथा हरियाणा के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों जैसे रोहतक, राई, कुंडली, गुरुग्राम, सोनीपत एवं फरीदाबाद की सहयोगी औद्योगिक संस्थाओं के सहयोग से लंबे समय से उद्योगों और कर्मचारियों के हित के लिए उठाई जा रही मांगों में से एक महत्वपूर्ण मांग को आखिरकार सकारात्मक दिशा मिली है, जिसमें वर्षों से संचालित अन-अधिकृत औद्योगिक क्षेत्रों को सरकार द्वारा मान्यता दिए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया जा रहा था।हरियाणा में ऐसे बहुत सारे औद्योगिक क्षेत्र हैं जहाँ कई वर्षों से उद्योग संचालित हो रहे हैं, लाखों लोगों को रोजगार प्रदान कर रहे हैं तथा निरंतर राजस्व भी उपलब्ध करा रहे हैं, इसके बावजूद अब तक ये क्षेत्र औपचारिक रूप से स्वीकृत नहीं थे।
कन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री प्रवीण गर्ग ने बताया कि उद्योगों की इस जायज और लंबे समय से लंबित मांग को संज्ञान में लेते हुए हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी ने दिनांक 17 मार्च 2025 को वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट भाषण में इन अन-अधिकृत औद्योगिक क्षेत्रों को स्वीकृत करने की प्रक्रिया जल्द प्रारंभ करने की घोषणा की थी, जिसे बाद में विधानसभा सत्र में पारित भी किया गया। यह निर्णय प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए एक ऐतिहासिक और दूरदर्शी कदम माना जा रहा है।
इसी क्रम में अब हरियाणा सरकार द्वारा अन-अप्रूव्ड औद्योगिक क्षेत्रों को मान्यता प्रदान करने हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल भी शुरू कर दिया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से संबंधित औद्योगिक क्षेत्रों के अप्रूवल के लिए आवेदन जिले की औद्योगिक एसोसिएशन (कोबी) के माध्यम से ऑनलाइन सबमिट किए जा सकेंगे। सरकार द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार, किसी भी औद्योगिक क्षेत्र के पंजीकरण के लिए उस क्षेत्र में न्यूनतम 10 एकड़ भूमि तथा कम से कम 50 उद्योगों का होना अनिवार्य रखा गया है।
इस विषय में अधिक स्पष्टता एवं प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए कॉन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज जिला टाउन प्लानर महोदया एवं अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों के निरंतर संपर्क में है। जैसे-जैसे इस प्रक्रिया से जुड़ी नई जानकारियाँ प्राप्त होती रहेंगी, उन्हें समय-समय पर सभी औद्योगिक इकाइयों एवं संबंधित सदस्यों के साथ साझा किया जाएगा।
कॉन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज का मानना है कि यह कदम न केवल झज्जर जिले के ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा के उन सभी प्रभावित उद्योगों एवं औद्योगिक क्षेत्रों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा, जो वर्षों से अधिकृत होने की प्रतीक्षा में थे, और इससे प्रदेश में औद्योगिक विकास, निवेश और रोजगार को नई गति मिलेगी। इस ऐतिहासिक कदम के लिए कन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज हरियाणा एवं झज्जर जिले के सभी उद्योगों की ओर से माननीय मुख्य मंत्री महोदय श्री नायब सिंह सैनी जी का धन्यवाद व्यक्त करते हैं।
आभार
टीम कोबी

